जलियांवाला कांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन ने जलियांवाला बाग कांड की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 05:59 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 05:59 PM (IST)
जलियांवाला कांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
जलियांवाला कांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन ने जलियांवाला बाग कांड की शताब्दी वर्ष पर इस कांड में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही इस कांड की कड़ी भ‌र्त्सना की गई।

नगर के जौहरी बाजार स्थित पूर्व सैनिक गोविंद लाल वर्मा के आवास पर हुई श्रद्धांजलि सभा में संगठन के अध्यक्ष कमलेश पांडे ने जलियांवाला बाग कांड पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह कांड 13 अप्रैल, 1919 को हुआ इसमें सैंकड़ों भारतीय मारे गए तथा अनेक घायल हुए। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर तत्कालीन समय में देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा को तारा चंद्र साह, गोविंद लाल वर्मा तथा मोती लाल वर्मा ने भी संबोधित किया। इसके बाद संगठन की पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन आगामी तीन वर्षो के लिए किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से पुन: कमलेश पांडे को अध्यक्ष चुन लिया गया। इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों में तारा चंद्र साह, गोविंद साह संरक्षक, भरत पांडे सचिव, पुष्कर प्रसाद पांडे उपाध्यक्ष, यशवंत सिंह परिहार कनिष्ठ उपाध्यक्ष, कैलाश संगठन मंत्री के अलावा शिवशंकर बोरा, गणेश नाथ गोस्वामी, अजय साह, राधा तिवारी व भगवती नेगी कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। इस मौके पर नंदी वर्मा, पूजा पांडे, विनीता पांडे, गोविंद सिंह गैड़ा, राजेंद्र सिंह गैलाकोटी, मोहिनी गोस्वामी, वैभव रावल, दीपेंद्र जंग राणा, रस्सू वर्मा, जया वर्मा, रमा वर्मा, पुष्पा गैलाकोटी, रीता गैड़ा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी