आज अल्मोड़ा नगर में नहीं होगी दूध की सप्लाई

होली पर्व के मौके पर गुरुवार को दूध का आपूर्ति न होने के एलान के बाद लाइन लगी रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 10:24 PM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 10:24 PM (IST)
आज अल्मोड़ा नगर में नहीं होगी दूध की सप्लाई
आज अल्मोड़ा नगर में नहीं होगी दूध की सप्लाई

संस, अल्मोड़ा : होली पर्व के मौके पर गुरुवार को दूध का आपूर्ति न होने के एलान के बाद बुधवार का नगर में बाजार के लगभग बंद रहने के बाद भी दूध की दुकानों पर उपभोक्ताओं की लंबी लाइनों देखने को मिली। लोगों ने संघ द्वारा संचालित की जा रही मोबाइल एटीएम से भी पर्व को देखते हुए जरूरत के मुताबिक दूध खरीदा।

दुग्ध संघ ने अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में होली पर्व के मौके पर गुरुवार को दूध की आपूर्ति न होने पाने की बात कही थी, जिसके बाद बुधवार को नगर के लोगों ने जरूरत के हिसाब से पहले ही दूध की व्यवस्था कर ली। दिन भर नगर के दूध की प्रमुख दुकानों में लोगों की जहां लंबी लंबी कतार दिखाई दी। वहीं नगर के दूरस्थ इलाकों में भी लोगों ने मिल्क एटीएम से जरूरत के मुताबिक दूध खरीदा। दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक एलएम जोशी ने बताया कि होली पर्व के मौके पर वाहनों की आवाजाही में दिक्कत होने के कारण सप्लाई बंद करनी पड़ी है। उन्होंने बताया है कि पर्व के बाद दूध की सप्लाई पूर्व की तरह शुरू कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी