अल्मोड़ा जिले में मिले तीन और कोरोना संदिग्ध

जिले में कोरोना संदिग्धों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। तीन और कोरोना के संदिग्ध मिल गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 09:29 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 06:14 AM (IST)
अल्मोड़ा जिले में मिले तीन और कोरोना संदिग्ध
अल्मोड़ा जिले में मिले तीन और कोरोना संदिग्ध

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा/ रानीखेत : जिले में कोरोना संदिग्धों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। शुक्रवार को सल्ट और स्याल्दे विकास खंड के तीन और संदिग्धों को अल्मोड़ा के बेस व रानीखेत के गोविद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय में बने आइसोलसन वार्ड में भर्ती कराया गया है। तीनों के नाक और गले का स्वैप जांच के लिए हल्द्वानी भेजा गया है।

जिले के सल्ट विकास खंड सल्ट में दो व्यक्ति कुछ दिनों पहले दिल्ली से अपने गांव पहुंचे थे। गांव पहुंचने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। सूचना मिलने के बाद दोनों को अल्मोड़ा के बेस अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें आइसोलेसन वार्ड में भर्ती किया है। इधर स्याल्दे ब्लॉक के कल्याणपुर स्थित मटेला गांव में एक व्यक्ति बीते बीस मार्च को जयपुर (राजस्थान) से अपने गांव पहुंचा था। गांव पहुंचने के बाद उसे अचानक सर्दी जुकाम की शिकायत होने लगी और वह उपचार के लिए गोविद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय रानीखेत पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने उसे आइसोलेसन वार्ड में भर्ती कर दिया है। जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने बताया कि तीनों रोगियों के नाक और गले का स्वैप जांच के लिए हल्द्वानी भेजा गया है। जिले के बेस अस्तपाल अल्मोड़ा व रानीखेत चिकित्सालय में आइसोलेटेड किए गए रोगियों की संख्या अब पांच हो गई है। जिनकी रिपोर्ट आना अभी बांकी है। पूर्व में मिले दस रोगियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई थी।

chat bot
आपका साथी