गांवों को बसाने में मददगार होगा 'लोकल फार वोकल' का नारा

नैनीताल सासद व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट पत्नी पुष्पा भट्ट के साथ बुधवार को पैतृक गांव धनखल पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पलायन से खाली हो रहे गांवों में प्रधानमंत्री के लोकल फार वोकल की पहल से लोगों का पुनर्वास हो सकेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 10:59 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 10:59 PM (IST)
गांवों को बसाने में मददगार होगा 'लोकल फार वोकल' का नारा
गांवों को बसाने में मददगार होगा 'लोकल फार वोकल' का नारा

संस, द्वाराहाट अल्मोड़ा : नैनीताल सासद व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट पत्नी पुष्पा भट्ट के साथ बूढ़ी दीपावली के मौके पर अपने पैतृक गाव धनखल (विजयपुर) पहुंचे। अपने कुलमंदिर सहित गोलज्यू व कत्यूरखली में पूजा अर्चना कर उन्होंने आशीर्वाद लिया। गाव की महिलाओं द्वारा आयोजित भजन कीर्तनों में वह खूब थिरके। कहा कि राज्य के खाली हो चुके 1600 गावों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकल फार वोकल के नारे से फिर से बसाकर आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।

बूढ़ी दीपावली पर बुधवार को नैनीताल सासद अजय भट्ट के गृहक्षेत्र पहुंचने पर कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने नगाड़े-निषाणों के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद वह पैतृक आवास धनखल (विजयपुर) पहुंचे। अपने कुल मंदिर समेत अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया। कहा कि पहाड़ के अनाज अपने गुणों के चलते अब अमीरों की खुराक बन चुके हैं। उन्होंने प्रवासी उत्तराखंडवासियों से पहाड़ लौटने की अपील की। पहाड़ की जागर का उदाहरण देते हुए इस प्रकार की विलुप्त होती जा रही विधाओं को पुनर्जीवित करने से रोजगार को बढ़ावा मिलने की भी बात कही।

=========

ये रहे मौजूद

विधायक महेश नेगी, जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, महामंत्री प्रेम शर्मा, नरेंद्र रौतेला, मोहन नेगी, कैलाश भट्ट, अनिल साही, ममता भट्ट, घनश्याम भट्ट, नपं अध्यक्ष मुकेश साह, हीरासिंह अधिकारी, उमेश भट्ट, भूपेंद्र काडपाल, बाला दत्त भट्ट, कुंदन भट्ट, दामोदर भट्ट, मोहन भट्ट, योगेश भट्ट, आशीष वर्मा, बीना चौधरी, एसडीएम आरके पाडे, तहसीलदार लीना चंद्रा आदि।

=========

रानीखेत में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

रानीखेत : इससे पूर्व मंगलवार देर रात यहां पहुंचे सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान नगर अध्यक्ष राजेंद्र जसवाल, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री नरेंद्र रौतेला, जिपं सदस्य धन सिंह रावत, प्रदीप बिष्ट, विनोद आर्या, हंसादत्त्त बवाड़ी, साहिल बेलवाल, पावस ोशी, रमेश जोशी, ललित मेहरा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी