प्रेरणादायी नारों के माध्यम से बताया मतदान का महत्व

संवाद सहयोगी अल्मोड़ा राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा के विद्यार्थियों ने मंगलवार को मतदाता जागरूक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Mar 2019 04:27 PM (IST) Updated:Tue, 05 Mar 2019 04:27 PM (IST)
प्रेरणादायी नारों के माध्यम से बताया मतदान का महत्व
प्रेरणादायी नारों के माध्यम से बताया मतदान का महत्व

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा के विद्यार्थियों ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लमगड़ा बाजार क्षेत्र में रैली निकाली। साथ ही प्रेरणादायी नारों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर साक्षरता क्लब की ओर से विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

जनजागरूकता रैली को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. साधना पंत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बाजार क्षेत्र के साथ ही क्षेत्रों में घूमी। रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने प्रेरणादायी नारे लगाए। विद्यार्थियों ने गांव नगर खुशहाल बनाएं, बूथ पर जाकर बटन दबाएं, प्रजातंत्र से नाता है, भारत के मतदाता हैं आदि प्रेरणादायी नारों से ग्रामीणों को जागरूक किया। बाद में हुई विचार गोष्ठी में डॉ. हेमा पांडेय ने ग्रामीणों को हेल्प लाइन नंबर की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस नंबर से मतदाता मतदान के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकता है। महाविद्यालय के साक्षरता क्लब की ओर से नुक्कड़ नाटक आदि प्रस्तुत किए गए। ग्रामीणों ने जनजागरूकता के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम को लाभकारी बताया। इस मौके पर डॉ. रेनू जोशी, दीक्षा खंपा, छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु नगरकोटी के अलावा अनेक शिक्षक कर्मचारी व छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी