टीम ने परियोजना कार्यो का लिया जायजा

संवाद सहयोगी, चौखुटिया : एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के अंतर्गत विकास खंड में गठित

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 05:27 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 05:27 PM (IST)
टीम ने परियोजना कार्यो का लिया जायजा
टीम ने परियोजना कार्यो का लिया जायजा

संवाद सहयोगी, चौखुटिया : एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के अंतर्गत विकास खंड में गठित उत्पादक समूह कृषि, सब्जी उत्पादन, बागवानी व अन्य व्यवसायिक गतिविधियों के जरिए आजीविका के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इस क्रम में परियोजना फंडिंग एजेंसी आईफेड की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर आजीविका समूहों के तमाम गतिविधियों व कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया एवं समूह के सदस्यों व पदाधिकारियोंसे सीधा संवाद स्थापित कर हासिल उत्पादन के बारे में जानकारी हासिल की।

टीम लीडर तबसुम सरीना ने डॉ. वेंक्टेस तगत व अनीश जैन के साथ मां अगनेरी आजीविका संघ द्वारा आपुण बाजार में लगी कृषि मंडी, राईस सेलर कोल्ड स्टोर, फैंसिंग, आजीविका संघ कार्यालय, रामपुर में सब्जी उत्पादन व टैंक का निरीक्षण किया। इस दौरान सहकारिता अध्यक्ष मंजू देवी व समन्वयक हरीश नेगी द्वारा सहकारिता द्वारा किए गए तमाम कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं हासिल लाभ पर भी चर्चा की। अगनेरी के आपुण बाजार में टीम के सदस्यों ने उत्पादक समूहों के सदस्यों व पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने परियोजना से जुड़े कार्यो व गतिविधियों के बारे में सीधा संवाद किया। कहा कि अन्य विकास खंडों को भी चौखुटिया में कार्य कर रही आइएफएफडीसी टीम से प्रेरणा लेनी चाहिए। परियोजना ब्लॉक समन्वयक देश दीपक यादव ने परियोजना के अंतर्गत वर्तमान में चल रहे कार्यो व भावी कार्य योजना के बारे में अवगत कराया। संचालन यशोद मेहरा ने किया। शाम को टीम ने भगोती में इनपुट आउट पुट सेंटर का निरीक्षण किया एवं संघ द्वारा स्थापित दुग्ध संग्रहण केंद्र की गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान अध्यक्ष कौशल्या देवी व समन्वयक दीपक शर्मा ने समूहों की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक कैलाश चंद्र भट्ट, अनूप शर्मा, सुब्रत पात्रा, प्रकाश उप्रेती, राम रक्षा जोशी, हिमानी व राजेंद्र साथ में थे।

chat bot
आपका साथी