विद्यार्थी परिषद ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पश्चिम ब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 04:52 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 04:52 PM (IST)
विद्यार्थी परिषद ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला
विद्यार्थी परिषद ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में तीन छात्रों की मौत पर सीएम ममता बनर्जी का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी भी की।

एबीवीपी के जिला संयोजक विनोद लटवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता चौघानपाटा में एकत्र हुए और सीएम बनर्जी का पुतला फूंका। वक्ताओं ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सरकारी तंत्र पूरी तरह फेल हो गया है। सरकार निहत्थे छात्र छात्राओं पर लाठीचार्ज कर लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस बर्बरता पूर्ण कार्रवाई का परिणाम है कि तीन छात्रों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। कार्यकर्ताओं ने कहा है कि अगर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ ही सीएम बनर्जी ने इस मामले में माफी नहीं मांगी तो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने की रणनीति तैयार करेंगे। कार्यकर्ताओं ने छात्र हितों की अनदेखी को किसी कीमत में बर्दाश्त न करने का ऐलान भी किया है। पुतला दहन कार्यक्रम में मनीष बिष्ट, दिवाकर बिष्ट, निशा बिष्ट, सुभाष जोशी, अक्षय सुयाल, बालम मेहरा, दीपक पंत, नितेश बिष्ट, दीपक उप्रेती, हरेंद्र समेत अनेक छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी