हाईवे पर पत्थरों की बरसात, आवाजाही ठप

संवाद सहयोगी रानीखेत पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो बारिश से दुश्वारियां भी बढ़ने लगी है। अतिव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 05:40 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 05:40 PM (IST)
हाईवे पर पत्थरों की बरसात, आवाजाही ठप
हाईवे पर पत्थरों की बरसात, आवाजाही ठप

संवाद सहयोगी, रानीखेत : पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो बारिश से दुश्वारियां भी बढ़ने लगी है। अतिवृष्टि अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर अतिसंवेदनशील पाडली पर पहाड़ी दरकने से हाईवे पर मलबा आ गया। इससे कुछ देर यातायात भी बाधित रहा। एनएच कर्मियों ने जेसीबी की मदद से मलबा हटाने के करीब ढाई घटे बाद यातायात सुचारु हो सका।

लगातार हो रही बारिश से अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर पाडली की पहाड़ी से भूस्खलन होने से मलबा व पत्थर हाईवे तक आ पहुंचे। नतीजतन, पहाड़ व मैदान को आने जाने वाले छोटे बडे़ वाहन जहा तहा फंस गए। सूचना पर एनएच कर्मियों ने जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। हालाकि बारिश ने कई बार खलल डाला। यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी। जोखिम के बीच जेसीबी मशीन के जरिये मलबा हटाया गया। तब जाकर हाईवे पर यातायात सुचारु हो सका। इधर रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान के समीप कनवाडी़ की पहाडी़ से गिरे पत्थर की चपेट में आने से रानीखेत से हल्द्वानी की ओर जा रहा मैक्स वाहन बाल-बाल बचा। वाहन में मय चालक करीब सात लोग सवार थे। वहीं रातीघाट, रामगाढ़, दो पाखी, भोर्या बैंड, लोहाली व जौरासी आदि क्षेत्रों में भी पहाड़ी से पत्थर गिरते रहे।

chat bot
आपका साथी