स्मैक खरीदने के लिए चोरी कर ली शिक्षक की बाइक

स्मैक की लत के कारण एक युवक ने पड़ोसी शिक्षक की बाइक चोरी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 11:19 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:15 AM (IST)
स्मैक खरीदने के लिए चोरी कर ली शिक्षक की बाइक
स्मैक खरीदने के लिए चोरी कर ली शिक्षक की बाइक

अल्मोड़ा, जेएनएन : स्मैक की लत के कारण एक युवक ने पड़ोसी शिक्षक की बाइक चोरी कर ली। वह बाइक बेचकर स्मैक खरीदने के प्रयास में था। उसने बाइक लोधिया में छिपाकर रख दी थी। लेकिन युवक अपने मंसूबे को अंजाम दे पाता। इससे पहले वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

जीआइसी लोधिया में तैनात शिक्षक ललित मोहन मिश्रा पुत्र देवी दत्त मिश्रा हाल निवासी चंपानौला ने 15 फरवरी को अपनी बाइक होंडा यूनिकॉन संख्या यूके-01-सी-2463 के चोरी हो जाने की सूचना 19 फरवरी को पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इस मामले की विवेचना शुरू कर दी थी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल एक टीम गठित कर जांच के आदेश जारी कर दिए। पुलिस टीम ने इस मामले में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और अन्य जानकारियां एकत्र की और जांच के बाद पारस जोशी पुत्र रमेश जोशी निवासी बख्शीखोला को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पारस ने बताया कि हल्द्वानी से स्मैक खरीदने के लिए उसने बाइक चोरी की थी और उसे छिपाकर लोधिया के पास रख दिया था। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने चोरी की गई बाइक को भी लोधिया से बरामद कर लिया है। कोतवाल अरूण कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी स्मैक तस्करी करने के संबंध में कोतवाली में एक अभियोग पंजीकृत है।

chat bot
आपका साथी