जल्द बहुरंगे उद्यान सचल दल सेवा केंद्र के दिन, जगी उम्मीद

संवाद सहयोगी रानीखेत विकासखंड ताड़ीखेत के तमाम गावों के काश्तकारों को सुविधाएं उपलब्ध क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jul 2019 11:37 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jul 2019 11:37 PM (IST)
जल्द बहुरंगे उद्यान सचल दल सेवा केंद्र के दिन, जगी उम्मीद
जल्द बहुरंगे उद्यान सचल दल सेवा केंद्र के दिन, जगी उम्मीद

संवाद सहयोगी, रानीखेत: विकासखंड ताड़ीखेत के तमाम गावों के काश्तकारों को सुविधाएं उपलब्ध कराने वाला रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर स्थित उद्यान सचल दल सेवा केंद्र के जल्द ही दिन बहुरने की उम्मीद जगी है। इसके लिए विभाग ने कवायद शुरू करते हुए खस्ताहाल भवन के पुनर्निर्माण को प्रस्ताव बनाने की तैयारी कर ली है।

स्थानीय काश्तकारों को सुविधाएं मुहैया कराने वाला बजोल स्थित सचल दल केंद्र का भवन जर्जर हालत में पहुंच चुका है। केंद्र से 20 गावों के काश्तकारों को अनुदान पर दवाइया, बीज, फल व सब्जी आदि के पौधे तथा कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाते हैं। यहां केंद्र प्रभारी समेत करीब छह कर्मचारी कार्यरत हैं जो हर वक्त डर के साये में जी रहे हैं।

=================

इन गांवों को मिलता है लाभ

टाना, पन्याली, सरोली, पिलखोली, चमोली, तसवाड़, गाड़ी, जनौली, उपराड़ी, भड़गाव, कुनेलाखेत, बमस्यूं गाड़ी, बजीना, टूनाकोट, खुडौली, खग्यार, तिपौला, बोहरागाव, खुशालकोट आदि।

=================

'केंद्र का भवन वषरें पुराना है। जर्जर हालत में होने से कर्मचारियों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। भवन के पुनर्निर्माण को प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा।

-टीएन पाडे, मुख्य उद्यान अधिकारी, अल्मोड़ा'

chat bot
आपका साथी