ताकि निष्पक्ष हों रानीखेत चिलियानौला पालिका के पहले चुनाव

संवाद सहयोगी, रानीखेत : नवगठित रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका में पहली बार हो रहे चुना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 07:49 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 07:49 AM (IST)
ताकि निष्पक्ष हों रानीखेत चिलियानौला पालिका के पहले चुनाव
ताकि निष्पक्ष हों रानीखेत चिलियानौला पालिका के पहले चुनाव

संवाद सहयोगी, रानीखेत : नवगठित रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका में पहली बार हो रहे चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने के लिए पुलिस व प्रशासन ने कमर कस ली है। मतदाताओं को लुभाने व निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित करने के मकसद से शराब या अन्य प्रतिबंधित सामग्री की आपूर्ति न हो, इसके लिए चार बैरियर बना दिए गए हैं। साथ ही निर्वाचन क्षेत्र की निगरानी को कोतवाली के साथ ही जिले से पहुंचे 20 जवान मुस्तैद कर दिए गए हैं, जो चप्पे चप्पे पर नजर रखेंगे।

1880 मतदाताओं वाले रानीखेत चिलियानौला पालिका क्षेत्र में निष्पक्ष निर्वाचन तथा आचार संहिता का उल्लंघन रोकने को तैयारी तेज हो गई है। चुनाव के मद्देनजर निकाय क्षेत्र के मतदाताओं तक अवैध शराब की आपूर्ति पर प्रभावी अंकुश के लिए घिंघारीखाल, गनियाद्योली, बिड़ला व हैड़ाखान रोड समेत चार स्थल पर बैरियर बना दिए गए हैं। इसका मकसद यहां से आने जाने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी करना है।

इधर केदारनाथ में वीआइपी ड्यूटी पर पुलिस कर्मी लौट आए हैं। जिला मुख्यालय को जरूरत के अनुरूप पुलस कर्मियों की डिमांड भेजी जा रही है। पहले चरण में अल्मोड़ा मुख्यालय से 20 सशस्त्र पुलिस कर्मी चिलियानौला पालिका क्षेत्र में तैनात कर दिए गए हैं। कोतवाल नारायण सिंह ने कहा कि अवैध शराब के साथ ही चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री पर पैनी निगाह रखी जा रही है।

=============

'रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका में पहली बार होने जा रही निर्वाचन प्रक्रिया में आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इस पर नजर रखी जा रही। अवैध शराब की तस्करी आदि पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। केदारनाथ में वीआइपी ड्यूटी से पुलिस कर्मी लौट गए हैं। हम एसएसपी को डिमांड भेज रहे ताकि पर्याप्त पुलिस कर्मी मिल सकें।

- वीर सिंह, सीओ रानीखेत'

===============

एक नजर में रानीखेत चिलियानौला पालिका

= कुल वार्ड : 07

= कुल आबादी : 5100

= मतदाता : 1880 (महिलाएं 951, पुरूष 929)

= जातिगत आकड़ा : (595 अनुसूचित, 10 अनुसूचित जनजाति, 38 ओबीसी व 1237 सामान्य)

=============

अध्यक्ष पद के ये हैं उम्मीदवार

= विमला आर्या (भाजपा), निर्दलीय कल्पना देवी, बसंती देवी, आनंदी देवी, दीप चंद्राकर व गीता आर्या

==============

ये हैं सभासद प्रत्याशी

= वार्ड एक : दीपक कुमार व भूपाल चंद्र

= वार्ड दो : दिशा बिष्ट, कमला, गीता रौतेला, शीला अधिकारी व हेमा जोशी

= वार्ड तीन : ललिता कुवार्बी व बीना नेगी

= वार्ड चार : कमलेश बोरा, नवल किशोर पांडे, विजय टम्टा व सुरेश चंद्र

= वार्ड पांच : जवाहर सिंह असवाल, देवेंद्र फुलारा व लछम सिंह

= वार्ड छह : अरूण रावत, इंदर सिंह देव व मनोज सिंह मेहता

= वार्ड सात : उमा रावत निर्विरोध (भाजपा)

chat bot
आपका साथी