शिव तांडव रहा आकर्षण का केंद्र

संवाद सहयोगी, रानीखेत : कोसी घाटी में उत्तरायणी कौतिक के अंतिम दिन शिव तांडव आकर्षण का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 06:43 PM (IST)
शिव तांडव रहा आकर्षण का केंद्र
शिव तांडव रहा आकर्षण का केंद्र

संवाद सहयोगी, रानीखेत : कोसी घाटी में उत्तरायणी कौतिक के अंतिम दिन शिव तांडव आकर्षण का केंद्र रहा। कौतिक में सास्कृतिक प्रस्तुति देने वाले स्कूली बच्चों व कलाकारों को सम्मानित किया गया।

उत्तरवाहिनी शिप्रा व कोसी नदी के संगम तट पर उप मंडी परिसर खैरना में सात दिवसीय उत्तरायणी कौतिक के अंतिम दिन भी कुमाऊंनी व गड़वाली गीत नृत्य की धूम रही। इस दौरान कलाकारों द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव आकर्षण का केंद्र रहा। आखरी दिन लोकगायक दीपक जोशी ने 'रानीखेत की मंजू बाना..' से धूम मचा दी। मेला परिसर में लगी दुकानों से लोगों ने घरेलू सामान की जमकर खरीदारी की। समापन मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष अंकित साह, त्रिभुवन पाठक, गोधन सिंह, दीपक जोशी, यूएस सिजवाली, मदन मोहन कैडा़, पूरन जलाल, भूपेश बिष्ट, कन्नू गोस्वामी, खुशहाल हाल्सी, वीरेंद्र बिष्ट, दलिप गोस्वामी, गोधन सिंह बिष्ट, हितेश साह, सुरेश तिवारी, लीला राम, हेम तिवारी व नवीन नैनवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी