धनतेरस पर चढ़ा पारा, कार्य बहिष्कार

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा: संविदा के तहत नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलित बेस अस्पताल के सफाई कर्मचार

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 11:06 PM (IST)
धनतेरस पर चढ़ा पारा, कार्य बहिष्कार

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा: संविदा के तहत नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलित बेस अस्पताल के सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को धनतेरस के दिन पूर्ण कार्य बहिष्कार किया। जिससे अस्पताल की सफाई व्यवस्था चरमरा गई। दीपावली के मौके पर भी मानदेय व बोनस का भुगतान नहीं होने से उनका आक्रोश बढ़ गया।

ठेका प्रथा के तहत बेस अस्पताल के सफाई कर्मचारी लंबे समय से संविदा पर नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। अस्पताल समेत शासन-प्रशासन का कई बार ध्यान खींचा जा चुका है। सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने से करीब एक सप्ताह से उनके द्वारा दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। आरोप है कि उन्हें दीपावली के मौके पर भी ठेकेदार द्वारा बोनस तो नहीं दिया गया और मानदेय भी आधा ही दिया गया। इससे उनका पारा चढ़ गया और धनतेरस को उन्होंने पूर्ण कार्य बहिष्कार कर डाला। चेतावनी भी दी कि जब तक पूर्ण मानदेय व बोनस नहीं मिलता, तब तक पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा और संविदा के तहत नियुक्ति की मांग को लेकर संघर्ष जारी रखा जाएगा। उन्होंने शासन-प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप भी लगाया। कार्य बहिष्कार में विजय कुमार, सुशील कुमार, विकास पवार, विजय टॉक, विजय पाल, अर्जुन, सागर, हरीश, गणेश, सतीश, मिथिलेश देवी, नीरजा देवी, अनिता देवी, रीता देवी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी