निबंध में रश्मि व कला में दर्शन रहे अव्वल

संस, चौखुटिया: हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत सार्थक प्रयास संस्था के तत्वावधान में बुधवार को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 11:16 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 11:16 PM (IST)
निबंध में रश्मि व कला में दर्शन रहे अव्वल
निबंध में रश्मि व कला में दर्शन रहे अव्वल

संस, चौखुटिया: हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत सार्थक प्रयास संस्था के तत्वावधान में बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर महाकालेश्वर में पौधरोपण के साथ ही कला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस दौरान जीवन में वृक्षों के महत्व व उत्तराखंड के तीज त्योहारों के बारे में भी बच्चों को विस्तार पूर्वक बताया गया। कहा कि धरती पर सुरक्षित जीवन के लिए वृक्षारोपण जरूरी है।

हरीभरी धरती विषयक निबंध प्रतियोगिता में रश्मि भंडारी ने प्रथम, सुप्रिया द्वितीय व प्रियांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला में दर्शन भंडारी प्रथम, सुप्रिया द्वितीय व आकांक्षा कुमारी तृतीय स्थान पर रहे। बाद में सफल रहे बच्चों को संस्था की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य ख्याली राम ने बच्चों को गांव-गांव व घर-घर में पौधरोपण के संदेश पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। पवन तिवारी ने सार्थक प्रयास संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। कहा कि संस्था क्षेत्र के गरीब व असहाय बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए भरपूर मदद कर रही है। वक्ताओं ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की। इस अवसर पर अध्यक्ष कुंदन सिंह बिष्ट, हेमा भगत, पुष्पा, हेम लता व महेश कुमार आदि ने सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी