मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों में भड़का आक्रोश

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : उत्तरांचल मिनिस्ट्रीयल फैडरेशन ऑफ सर्विसेज एसोसिएशन ने अब तक लंबित सम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 10:49 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 10:49 PM (IST)
मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों में भड़का आक्रोश
मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों में भड़का आक्रोश

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : उत्तरांचल मिनिस्ट्रीयल फैडरेशन ऑफ सर्विसेज एसोसिएशन ने अब तक लंबित समस्याओं का निराकरण नहीं किए जाने पर कड़ा आक्रोश जताया है। कहा गया कि एक ओर सरकार कार्मिकों की मांगों को अनसुना कर रही है, वहीं दूसरी ओर संगठनों के धरना-प्रदर्शन तथा हड़ताल जैसे कृत्यों पर रोक भी लगा रही है, जो उचित नहीं है। कहा कि सरकार को हठधर्मिता छोड़कर समस्याओं के समाधान की ओर कदमताल करनी चाहिए।

एसोसिएशन की यहां रैमजे इंटर कालेज में हुई बैठक में वक्ताओं ने पदोन्नति में शिथिलीकरण प्रदान किए जाने, वेतन विसंगतियों का निराकरण किए जाने, स्थानान्तरण व पदोन्नति में काउंसिलिंग अनिवार्य रूप से किए जाने, स्थानान्तरण एक्ट में भी संशोधन किए जाने, कार्मिकों के लिए जल्द पुरानी पेंशन योजना बहाल किए जाने, एसीपी का लाभ पूर्व की भांति दिए जाने, विभिन्न विभागों में कोटिकरण की विसंगतियों के निराकरण के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई गई। एसोसिएशन के जिलाकार्यकारिणी के इस बैठक की अध्यक्षता सीएस नैनवाल तथा संचालन पुष्कर एस भैसोड़ा ने की। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र के पाठक, रमेश चंद्र पांडे, बलबीर एस भाकुनी, चंद्रमणी भट्ट, टीका सिंह खोलिया, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, पीएस बोरा, बीसी कांडपाल, पूरन सिंह भोज, महेंद्र सिंह गुसांई, सुरेश जोशी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी