अधिवेशन में उठाई सेवानिवृत्त केंद्रीय कार्मिकों की समस्याएं

संवाद सहयोगी अल्मोड़ा सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति के वार्षिक अधिवेशन में क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Aug 2019 11:04 PM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 06:27 AM (IST)
अधिवेशन में उठाई सेवानिवृत्त केंद्रीय कार्मिकों की समस्याएं
अधिवेशन में उठाई सेवानिवृत्त केंद्रीय कार्मिकों की समस्याएं

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति के वार्षिक अधिवेशन में कर्मचारियों की लंबित समस्याओं का निस्तारण जल्द किए जाने की मांग उठाई गई। इस मौके पर जिले में संगठन को और अधिक मजबूत बनाए जाने का भी निर्णय लिया गया। इस मौके पर समिति की ओर से एनएल साह को उनके जीवन के 80 साल पूरे होने पर सम्मानित किया गया।

अधिवेशन में वक्ताओं ने वेतन आयोग में सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारियों से भी सदस्य रखे जाने, सीजीएचएस सेवा से विहीन क्षेत्रों के सेवानिवृत्त कार्मिकों का चिकित्सा भत्ता एक हजार से बढ़ाकर 2500 रूपये किए जाने साथ ही इसमें डीए जाने की भी मांग उठाई गई। इसके अलावा 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी 80 वर्ष के स्थान पर प्रत्येक वर्ष 2.5 प्रतिशत की दर से वार्षिक बढ़ोत्तरी दिए जाने, पंजाब सरकार की भांति प्रत्येक 5 वर्ष के अंतराल पर 5 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने, सभी सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारियों को भी समान पद-समान पेंशन दिए जाने, दो वर्ष में एक बार एलटीसी की सुविधा दिए जाने, हर वर्ष बोनस का भुगतान किए जाने की मांग उठाई गई। कहा गया कि संगठन यह मांगें लंबे अर्से से उठा रहा है, इसके बाद भी अब तक कोई सुध नहीं ली जा रही है। तय किया गया कि अगले वर्ष से अधिवेशन को और भव्य स्वरूप प्रदान किए जाने का निर्णय भी लिया गया। अधिवेशन की अध्यक्षता मदन सिंह मटेला तथा संचालन पीएस मेहरा ने किया। इस मौके पर एमसी आर्या, रूप सिंह बिष्ट, केबी पांडे, एएस कार्की, पीएल साह, विनोद पंत, एमडी कांडपाल, शेष राम, केसी तिवारी, जीएस फत्र्याल, एलडी पांडे, गणेश बिष्ट, महेश चंद्र आर्या, डीएस भाकुनी समेत जिले के विभिन्न विकास खंडों से पहुंचे सेवानिवृत्त कार्मिक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी