कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियां करें पूरी

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : राष्ट्रीय कृमि दिवस के मौके पर बच्चों को कीड़े मारने की दवा खिल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 04:53 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 04:53 PM (IST)
कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियां करें पूरी
कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियां करें पूरी

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : राष्ट्रीय कृमि दिवस के मौके पर बच्चों को कीड़े मारने की दवा खिलाने के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली जाए। इसके लिए सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के अलावा शिक्षण संस्थानों, बालिका निकेतन, समाज कल्याण विभाग, आंगनबाड़ी केंद्र, किशोरी सुधार गृह, अनाथालयों के कर्मचारियों का भी पूरा सहयोग लिया जाए।

यह बात जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने बुधवार को जिला कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि आठ फरवरी को एक से उन्नीस वर्ष आयु के बच्चों को एलवेंडाजोल की गोली खिलाई जानी है। जिसके लिए संबंधित कर्मचारियों को पहले से पूरी तैयारी करनी होगी। उन्होंने कहा कि आठ फरवरी को जो बच्चा यह दवा लेने से वंचित रह जाएगा उसे 14 फरवरी को दोबारा यह दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कृमि संक्रमण के कारण बच्चों में खून की कमी, कुपोषण, शारीरिक व मानसिक विकास में बाधा व कार्यक्षमता में कमी आती है। इसलिए यह दवा खिलाने से बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा। जिलाधिकारी ने कहा है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा है कि इस बात का ख्याल रखा जाए कि अभियान के दौरान पीने का साफ पानी, आपातकालीन नंबर, उपस्थिति रजिस्टर और रिपोर्टिग फार्मेट कर्मचारियों के पास होना चाहिए। बैठक में सीएमओ डा. विनीता साह, डा. एके सिंह, राय साहब यादव, राजीव नयन तिवारी, संजय गौरव, प्रदीप गुरुरानी, दीपक भट्ट, हिमांशु मुस्युनी, हिमांगी जोशी समेत अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी