पहले चरण के मतदान के लिए पोलिग पाíटयां रवाना

संवाद सहयोगी अल्मोड़ा त्रिस्तरीय पंचायत के पहले चरण के चार ब्लॉकों की पोलिग पाíटयों को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 11:15 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 11:15 PM (IST)
पहले चरण के मतदान के लिए पोलिग पाíटयां रवाना
पहले चरण के मतदान के लिए पोलिग पाíटयां रवाना

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : त्रिस्तरीय पंचायत के पहले चरण के चार ब्लॉकों की पोलिग पाíटयों को शुक्रवार को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया। इस दौरान चुनावों के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक ने विकास खंड मुख्यालयों पर जाकर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया और काíमकों को निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करने की नसीहत दी।

शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार विकास खंड हवालबाग से 136, लमगड़ा से 107, धौलादेवी से 127 और ताकुला से 93 पोलिग पाíटयों को चुनाव सामग्री देकर रवाना किया गया। इस दौरान पर्यवेक्षक आलोक शेखर तिवारी ने निर्वाचन में लगे काíमकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों की प्रक्रिया काफी संवेदनशील है। इसलिए काíमकों को पूरी गंभीरता के साथ यह कार्य सम्पन्न कराना होगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दौरान अगर किसी प्रकार की दिक्कत सामने आती है तो संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट से संपर्क कर समस्या का समाधान कर लिया जाए। ताकि मतदान प्रक्रिया बाधित न हो सके। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन भदौरिया ने कहा कि काíमक पूरे मनोयोग से निर्भय होकर चुनाव प्रक्रिया के कार्य को पूरा करें। उन्होंने बताया कि काíमकों को निर्वाचन सामग्री लेने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसके लिए सभी ब्लॉकों में अलग अलग काउंटर बनवाए गए हैं। इधर धौलादेवी ब्लॉक में सीडीओ मनुज गोयल, लमगड़ा में एडीएम बीएल फिरमाल, ताकुला में सहायक निदेशक राजेश चौहान, आपदा अधिकारी राकेश जोशी, डॉ. दीपक मुरारी ने पोलिग पाíटयों को रवाना करवाया।

इस मौके पर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, बीडीओ पंकज कांडपाल, केएस नयाल, जगमोहन सोनी आदि अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी