स्कॉटलैंड में लक्ष्य के स्वर्ण पर अल्मोड़ा में हर्ष

21 से 24 नवंबर तक ग्लासगो स्कॉटलैंड में आयोजित स्कॉटिश ओपन बैडमिटन स्पर्धा में लक्ष्य के गोल्ड पदक जीतने पर अल्मोड़ा में हर्ष का माहौल है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Nov 2019 11:10 PM (IST) Updated:Mon, 25 Nov 2019 11:10 PM (IST)
स्कॉटलैंड में लक्ष्य के स्वर्ण पर अल्मोड़ा में हर्ष
स्कॉटलैंड में लक्ष्य के स्वर्ण पर अल्मोड़ा में हर्ष

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : 21 से 24 नवंबर तक ग्लासगो स्कॉटलैंड में आयोजित स्कॉटिश ओपन बैडमिटन प्रतियोगिता-2019 में उत्तराखंड के लक्ष्य सेन के शानदार प्रदर्शन पर उनके गृह नगर में खुशी का माहौल है। उन्होंने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए इस वर्ष का यह चौथा अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता है। विदित हो कि लक्ष्य उत्तराखंड के अल्मोड़ा नगर के रहने वाले हैं। उत्तरांचल स्टेट बैडमिटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल में लक्ष्य ने ब्राजील के यगार केहेलो को 18-21,21-18 व 21-19 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। लक्ष्य का इस वर्ष शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। इस वर्ष अभी तक उन्होंने बेल्जियन ओपन,सार्लोर्लाक्स ओपन, डच ओपन तथा स्कॉटिश ओपन का खिताब जीत लिया है। उन्होंने बताया कि लक्ष्य की इंटरनेशनल रैंकिग 40 पहुंच चुकी है और वे अपने ओलंपिक प्रतिभाग के लक्ष्य की तरफ बढ़ते जा रहे हैं। इधर, लक्ष्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तराखंड बैडमिटन परिवार तथा उनके गृह जनपद में खुशी की लहर है। उत्तरांचल स्टेट बैडमिटन संघ के मुख्य संरक्षक अशोक कुमार, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, अल्मोड़ा बैडमिटन परिवार के राम अवतार, प्रशांत जोशी, सुरेश कर्नाटक, गोकुल मेहता, एएनएस रजवार ,हेम तिवारी, जगमोहन र्फितयाल, राकेश जैसवाल,डॉ. संतोष बिष्ट, अनिल नैनवाल, जिला खेल अधिकारी सीएल वर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, विजय प्रताप, राजेंद्र तिवारी, जगदीश वर्मा ,डॉ. अखिलेश समेत समस्त खेल प्रेमियों ने लक्ष्य व उनके कोच पिता डीके सेन व माता निर्मला सेन को शुभकामनाएं देते हुए लक्ष्य के उच्च्वल भविष्य की कामना की है। इधर, 18 से 24 नवंबर तक सिगापुर में आयोजित बीडब्ल्यएफ सिगापुर यूथ इंटरनेशनल सीरीज 2019 में उत्तराखंड के अंश नेगी ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अंडर 13 बालकों के एकल वर्ग में रजत पदक प्राप्त कर भारत व उत्तराखंड का नाम रोशन किया।

chat bot
आपका साथी