चित्रेश्वर के पंकज रहे तीन हजार मी. दौड़ के विजेता

संवाद सहयोगी चौखुटिया बाखली खेल मैदान में चल रहे ब्लॉक स्तरीय विद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 05:25 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 05:25 PM (IST)
चित्रेश्वर के पंकज रहे तीन हजार मी. दौड़ के विजेता
चित्रेश्वर के पंकज रहे तीन हजार मी. दौड़ के विजेता

संवाद सहयोगी, चौखुटिया : बाखली खेल मैदान में चल रहे ब्लॉक स्तरीय विद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को भी विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी बच्चों के बीच विविध स्पर्धाओं में रोचक मुकाबले हुए। इस दौरान प्रतिभागियों ने अव्वल स्थान पाने के लिए जोश-खरोश दिखाया। अंडर 17 बालिका वर्ग के 200, 400 व 800 मीटर दौड़ में क्रमश: ज्योति-मासी, नेहा बिष्ट, खीड़ा व दीपा मेहरा चित्रेश्वर ने बाजी मारी।

त्रिकूद स्पर्धा में हेमा नेगी राइंका खीड़ा, चक्का फेंक में स्वाति राबाइंका चौखुटिया व गोला फेंक में दामिनी चोखुटिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 बालिका वर्ग में 400 मीटर व 600 मीटर दौड़ में मीनाक्षी राइंका महाकालेश्वर व अंजलि उमावि कोट्यूड़ा-ताल अव्वल रहे। चक्का व गोला फेंक में भावना राबाइंका चौखुटिया व चंपा-कोट्यूड़ा ने पहला स्थान हासिल किया। अंडर-14 बालक वर्ग के 100, 400 व 600 मीटर दौड़ के विजेता दीपांशु संगेला, राहुल गौड़ व कुलदीप सिंह रहे। चक्का फेंक व गोला फेंक में उमावि सिमलखेत के प्रकाश सिंह प्रथम स्थान पर रहे।

अंडर-19 बालक वर्ग की 3000 मीटर दौड़ राइंका चित्रेश्वर के पंकज राणा ने जीती। लंबीकूद में दीपक सिंह बिष्ट प्रथम रहे। चक्का व गोला फेंक में राकेश सिंह राइंका पटलगांव ने बाजी मारी। सभी खेल ब्लॉकखेल समन्वयक प्रदीप मेहरा के देखरेख में संपन्न हुए। संचालन देवेंद्र सिंह भाकुनी व भारतेंदु जोशी ने किया।

------------------------------

इन्होंने निभाई निर्णायक की भूमिका

नीलम पुरी, ज्योति जोशी, प्रीति सैनी, दीपिका जोशी, श्याम सिंह रावत, आरके वर्मा, सुरेंद्र सिंह नेगी, डॉ मदन चौधरी, अनिल कुमार, सुशांत रावत, लयपाल अधिका, दिनेश पपनोई, हेमलता, सतीश तिवारी, भुवन पांडे, सर्वेशर मिश्रा आदि।

chat bot
आपका साथी