अब जिला पंचायत प्रत्याशी ने उठाई पुन: मतगणना की माग

संवाद सहयोगी रानीखेत ताड़ीखेत ब्लॉक के गडस्यारी क्षेत्र में ग्राम प्रधान पद की पराजित प्रत्याशी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Oct 2019 11:01 PM (IST) Updated:Sat, 26 Oct 2019 06:37 AM (IST)
अब जिला पंचायत प्रत्याशी ने उठाई पुन: मतगणना की माग
अब जिला पंचायत प्रत्याशी ने उठाई पुन: मतगणना की माग

संवाद सहयोगी, रानीखेत : ताड़ीखेत ब्लॉक के गडस्यारी क्षेत्र में ग्राम प्रधान पद की पराजित प्रत्याशी के मतगणना के दौरान अनियमितता का आरोप अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब जिला पंचायत सदस्य पद पर पराजित प्रत्याशी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज पुन: मतगणना करवाए जाने की माग की है। आरोप लगाया है कि मतपत्रों की गिनती में तमाम अनियमितताएं की गई है। जिला पंचायत सदस्य ने मामले की निष्पक्ष जाच की गुहार लगाई है।

27 जिला पंचायत पिलखोली से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी रहे लक्ष्मण सिंह टनवाल ने जिलाधिकारी नितिन भदौरिया को ज्ञापन भेज कहा है कि ताड़ीखेत ब्लॉक मुख्यालय में 21 अक्टूबर को हुई मतगणना के दौरान तमाम अनियमितताएं बरती गई है। जिला पंचायत क्षेत्र की गिनती के लिए 11 टेबल लगाई गई थी जबकि महज पाच अभिकर्ताओं को पास जारी किए। एक साथ 11 टेबलों पर निगरानी रखना संभव ही नहीं था। बताया है कि करीब 240 मत पत्र निरस्त घोषित कर दिए गए। जीते उम्मीदवार को 2127 तथा उसे 2118 मत प्राप्त हुए। जीत हार का अंतर महज 9 मतों का रहा है। लक्ष्मण सिंह ने जिलाधिकारी से पुन: मतगणना करवाई जाने की माग की है।

chat bot
आपका साथी