समस्याओं का प्राथमिकता से करें निराकरण : चौहान

संवाद सूत्र, धौलछीना (अल्मोड़ा): ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिल सकें। इसके लिए अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jan 2018 04:22 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jan 2018 04:22 PM (IST)
समस्याओं का प्राथमिकता से करें निराकरण : चौहान
समस्याओं का प्राथमिकता से करें निराकरण : चौहान

संवाद सूत्र, धौलछीना (अल्मोड़ा): ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिल सकें। इसके लिए अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करना होगा। ग्रामीणों की समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लें और उनका प्राथमिकता से निराकरण करें।

यह बात विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने भैंसियाछाना मंडल के दूरस्थ गांवों के भ्रमण के दौरान कही। चौहान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सरकार द्वारा चलाई योजनाओं का लाभ देने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए विधायक निधि से भी अनेक कार्य स्वीकृत कराए जा रहे हैं। भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने विधानसभा उपाध्यक्ष को बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, सिंचाई से संबंधित अनेक समस्याओं की जानकारी दी। जिस पर उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को इन समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। चौहान ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के अंदर कर दिया जाना चाहिए। भ्रमण के दौरान चौहान ने खांकरी, तीमुरी, अगेरा, हटौला, खुड़ियारी गांवों का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से मुलाकात की।

भ्रमण कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राणा, गणेश चम्याल, मंगल रावत, भगवान सिंह, लक्षम सिंह, रूप सिंह, मोहन सिंह, गोपाल सिंह, पूरन चंद्र, कैलाश पांडे समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी