मतदाता दिवस की समय से करें तैयारियां

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस को सफलता पूर्वक मनाया जा सके। इसके लिए अधिकारी समय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Jan 2018 08:42 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jan 2018 08:42 PM (IST)
मतदाता दिवस की समय से करें तैयारियां
मतदाता दिवस की समय से करें तैयारियां

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस को सफलता पूर्वक मनाया जा सके। इसके लिए अधिकारी समय से सभी तैयारियां पूरी कर लें। साथ ही बीएलओ इस मौके पर मतदेय स्थलों पर अपनी उपस्थिति भी अनिवार्य रूप से सुनिश्ििचत कर लें।

यह बात अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को जिले भर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाना है। ताकि एक जनवरी 2018 को अठारह वर्ष पूरा करने वाले युवाओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस दिन नए मतदाताओं को बैच लगाकर सम्मानित भी किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने बैंक के अधिकारियों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, स्वयं सहायता समूहों, रोडवेज, केमू, स्वयंसेवी संस्थाओं, टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल समेत सभी सामाजिक संस्थाओं से इस कार्य में सहयोग देने की बात कही है।

बैठक में सीईओ जगमोहन सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी एचबी चंद, सहायक निर्वाचन अधिकारी आरसी आर्या समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी