पुरानी पेंशन बहाली को लेकर निकाला मार्च

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने की मांग को लेकर गि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 11:00 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 11:00 PM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर निकाला मार्च
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर निकाला मार्च

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने की मांग को लेकर गठित संघर्ष समिति ने शनिवार की शाम नगर में कैंडिल मार्च निकाला। संगठन के सदस्यों ने कहा है कि वह कर्मचारियों के भविष्य से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे।

नगर के चौघानपाटा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय आंदोलन की जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष गणेश भंडारी ने कहा कि सरकार ने पुरानी पेंशन को बंद कर कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई को निजी क्षेत्रों को सौंपकर उनका उत्पीड़न कर रही है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला मंत्री भूपाल सिंह ने कर्मचारी नई पेंशन योजना के पक्षधर नहीं हैं। इसलिए सभी को इसके विरोध के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। इस मौके पर संगठन के सदस्यों ने चौघानपाटा से शिखर तिराहे तक मार्च निकाला। इस मौके पर धीरेंद्र पाठक, मनोज जोशी, पुष्कर भैंसोड़ा, दीपक तिवारी, मीनाक्षी जोशी, तारा बिष्ट, संतोष पाठक, संजय जोशी, डीके जोशी, कुलदीप जोशी, प्रकाश त्रिपाठी, त्रिभुवन बिष्ट, नितेश कांडपाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी