पहाड़ी ककड़ी खाकर मनीषा बोली- लाजवाब

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : प्रमुख सचिव (ग्राम्य विकास एवं उद्योग) मनीषा पंवार जैव विविधता से लबरेज जीव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 11:19 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 06:56 AM (IST)
पहाड़ी ककड़ी खाकर मनीषा बोली- लाजवाब
पहाड़ी ककड़ी खाकर मनीषा बोली- लाजवाब

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : प्रमुख सचिव (ग्राम्य विकास एवं उद्योग) मनीषा पंवार जैव विविधता से लबरेज जीवनदायिनी कोसी के प्रमुख रिचार्ज जोन में शुमार स्याहीदेवी एस्टेट पहुंची। जल व जंगलात बचाने के साथ ही बागवानी तथा सब्जी उत्पादन के जरिये क्षेत्र को खास पहचान दिलाने वाली महिलाओं ने पारंपरिक अंदाज में अभिनंदन किया। तिलक लगा औषधीय गुणों से भरपूर पहाड़ी जैविक ककड़ी खिला आवभगत की। प्रमुख सचिव ने कहा, महिलाएं पहाड़ की रीढ़ हैं। आजीविका से जुड़ यहां की नारी शक्ति जिस तरह मेहनत कर रही वह मिसाल है। उन्होंने शासन स्तर से हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया।

दस मील के दायरे में फैले स्याहीदेवी एस्टेट स्थित बागान देख प्रमुख सचिव मनीषा हरियाली व जैवविविधता से अभिभूत हो गई। महिलाओं ने पर्वतीय परंपरा के अनुसार तिलक चंदन किया। मेहमाननवाजी के तौर पर पहाड़ी जैविक ककड़ी व सिलबट्टे पर पीस कर बनाया गया मिश्रित नमक दिया। औषधीय गुणों से भरपूर नमक लगी ककड़ी का स्वाद प्रमुख सचिव को खूब भाया।

==================

उत्पादों को दिलाएंगे उचित बाजार

प्रमुख सचिव ने कहा, सहकारिता को बढ़ावा दे आजीविका से जुड़ी महिलाएं जिस तरह खुद को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने को मेहनत कर रहीं, वह मिसाल है। भरोसा दिलाया कि उत्पादों का उचित मूल्य व बाजार उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।

===============

एपल गार्डन ने किया मुग्ध

उन्होंने सेब बागान, जैम, जैली, मुरब्बा के संग्रहण केंद्र तथा गुलाबजल के प्रोसेसिंग प्लाट का जायजा लिया। अगली बार स्याहीदेवी एस्टेट में वृहद कार्यक्रम के आयोजन का आश्वासन भी दिया। स्थानीय मेहनतकश कविता फिरमाल, कौशल्या देवी आदि ने प्रमुख सचिव को बताया कि बागान में रेड डेलिसिस के 1230 पेड़ हैं। जैम, जैली वगैरह बनाकर सहकारिता के जरिये बेचा जाता है। इसके अलावा एस्टेट में आलू, प्याज, मटर, खुबानी, पुलम आदि की भी बंपर पैदावार हो रही।

=================

ये रहे मौजूद

सीडीओ मनुज गोयल, स्थानीय रोशनी फिरमाल, बसंती देवी, कमला देवी, मुन्नी देवी गोस्वामी, मीना बोनाल, कौशल्य फिरमाल, ललित बिष्ट, कैलीशनाथ गोस्वामी, भुवननाथ गोस्वामी, चंदन सिंह फिरमाल, मनोजगिरि गोस्वामी, अंबादेवी, हेमा फिरमाल, हीरादेवी, किरन फिरमाल, बबीतादेवी, नीरू रौतेला, पद्मा देवी, दया देवी, हंसीदेवी बिष्ट, पुष्पादेवी गोस्वामी आदि।

chat bot
आपका साथी