बगैर शटडाउन तार जोड़ रहा लाइनमैन करंट से झुलसा

टासफार्मर पर चढ़कर लाइन जोड़ रहा कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 06:28 AM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 06:28 AM (IST)
बगैर शटडाउन तार जोड़ रहा लाइनमैन करंट से झुलसा
बगैर शटडाउन तार जोड़ रहा लाइनमैन करंट से झुलसा

जागरण टीम, अल्मोड़ा/ सोमेश्वर: टासफार्मर पर चढ़कर लाइन जोड़ रहा कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया। इससे वह बुरी तरह झुलस गया। तेज झटके से जमीन पर गिरने से उसके सिर में भी गंभीर चोट पहुंची है। उसे बेहतर इलाज के लिए हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। तार जोड़ते वक्त आपातकालीन शटडाउन न लिया जाना हादसे की बड़ी वजह रही।

सियारा गाव (सोमेश्वर) निवासी कुंदन राम पुत्र नर राम ऊर्जा निगम में लाइनमैन है। इन दिनों क्षेत्र में विद्युत पोल लगाने का कार्य चल रहा है। गुरुवार को वह पोल के सहारे ट्रासफार्मर पर चढ़ गया। मगर शट डाउन नहीं लिया गया। धोखा से चलती लाइन जोड़ने लगा तो करंट ने चपेट में ले लिया। उसके दोनों हाथ झुलस गए। जोरदार झटका लगने से वह तेजी से जमीन पर आ गिरा। इससे उसके सिर में भी गंभीर चोट पहुंची। उसे आनन फानन में जिला चिकित्सालय लाया गया। साथी लाइनमैन हीरा सिंह ने बताया कि सोमेश्वर के मेलकोट के पास बिजली के खंभे लगाकर लाइन जोड़ी जा रही है। उस समय शटउाउन लेने के बाद तारों को जोड़ने की बात कही जा रही थी। मगर लाइनमैन कुंदन धोखा खा गया। इधर जिला चिकित्सालय के डॉ. गौरव जोशी ने बताया कि लाइनमैन के दोनों हाथ बुरी तरह झुलस चुके हैं। सिर पर पांच टांके लगाए गए हैं। आशंका जताई कि ऐसे मामलों में अक्सर हाथों में पक्षाघात की शिकायत आ जाती है। प्राथमिक उपचार के बावजूद हालत स्थिर थी। इसलिए बेहतर उपचार के लिए उसे तत्काल सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। ===

===

chat bot
आपका साथी