दुभड़ा वाले देंगे आइटीआइ को जमीन

संवाद सूत्र, चमड़खान (रानीखेत) : सुदूर देवलीखेत में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के निर्माण को

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 11:50 PM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 11:50 PM (IST)
दुभड़ा वाले देंगे आइटीआइ को जमीन

संवाद सूत्र, चमड़खान (रानीखेत) : सुदूर देवलीखेत में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के निर्माण को दुभड़ा के ग्रामीण भूमि दान देंगे। लगभग आधा दर्जन गांवों की पंचायत में यह निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा, संस्थान खुलने से दूरदराज के युवा रोजगारपरक शिक्षा हासिल करेंगे। इसके एवज में गांव वाले जरूरत के मुताबिक भूमि मुहैया कराएंगे। ताकि भवन जल्द मूर्तरूप ले सके।

पुरातन छात्र परिषद देवलीखेत व सिलोर संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को पंचायत बैठी। स्वतंत्रता सेनानी व समिति अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने कहा कि नागरिक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने आईटीआई की घोषणा की। इससे सुदूर गांवों के युवाओं को तकनीकी शिक्षा का लाभ मिलेगा।

सर्वसम्मति से तय किया गया कि आईटीआई के भावी भवन के लिए दुभड़ा वाले अपनी-अपनी भूमि दान देंगे। हालांकि जमीन की जरूरत कितनी पड़ेगी यह सर्वे के बाद स्पष्ट होगा। मगर निर्णय लिया कि भवन व बाहरी परिसर के लिए आवश्यकता के अनुरूपमिलकर जमीन दी जाएगी। इस दौरान संस्थान को मंजूरी दिलाने के लिए पूर्व विधायक करन माहरा की पहल को सराहनीय बताया गया।

इस मौके पर प्रधान दुभड़ा राम सिंह रावत, नाभड़ा के जगत सिंह, तिमिला के तारा दत्त पपनै, सजगोड़ी के जगदीश राम, सलौनी के चंदन सिंह, गटोली के प्रह्लाद सिंह, सगनेटी के गणेश राम, जोधा सिंह, ठाकुर सिंह, कुंवर सिंह गुसाई, रवींद्र सिंह खाती, प्रताप सिंह, शेखर भट्ट आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी