गंभीरता से हो कूड़ा निस्तारण कार्य : कोठारी

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : कूड़ा निस्तारण के लिए अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करना होगा। तभी स्वच्छ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 03:40 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 03:40 PM (IST)
गंभीरता से हो कूड़ा निस्तारण कार्य : कोठारी
गंभीरता से हो कूड़ा निस्तारण कार्य : कोठारी

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : कूड़ा निस्तारण के लिए अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करना होगा। तभी स्वच्छता के लिए चलाए जा रहे अभियानों के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। शासन भी इसके लिए स्वच्छता अभियानों का गंभीरता से संचालन कर रही है।

विकास भवन में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मास्टर ट्रेनर बीपी कोठारी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर सरकार गंभीर है। इसलिए निदेशालय स्तर से टीम गठित कर जिले के अधिकारियों को इसके लिए प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। कोठारी ने कहा कि जब तक स्वच्छता के लिए सामूहिक रूप से प्रयास नहीं किए जाएंगे। तब तक इस काम में सफलता नहीं मिल सकती। उन्होंने अधिकारियों को कूड़ा निस्तारण के लिए अपनाए जाने वाले विभिन्न उपायों के बारे में जानकारी दी और उन्हें अमल में लाने की सलाह भी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विभाग के न्याय पंचायत अधिकारी, स्वजल, ग्राम्या समेत स्वयंसेवी संगठनों के 45 सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर जिला पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार, हरीश आर्या, मोहन लाल टम्टा समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी