जम्मू के श्रमिकों का रखा जाएगा ख्याल

रोजगार की तलाश में जम्मू से करीब 1200 किमी की दूरी तय कर पहुंचने वाले मजदूरों का ख्याल रखा जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 06:10 AM (IST)
जम्मू के श्रमिकों का रखा जाएगा ख्याल
जम्मू के श्रमिकों का रखा जाएगा ख्याल

रानीखेत/गरमपानी : रोजगार की तलाश में जम्मू से करीब 1200 किमी की दूरी तय कर बेतालघाट ब्लॉक के जजूला गाव पहुंचे अठारह श्रमिकों को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए प्रशासन हरकत में आ गया है। दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद उप जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व उपनिरीक्षक ने गाव पहुंचकर श्रमिकों से हालातों की जानकारी ली। नगीना स्थित ठेकेदार से संपर्क साध समुचित मात्रा में राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। राजस्व उपनिरीक्षक ने श्रमिकों को भरोसा दिलाया कि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए।

याद रहे करीब सात माह पूर्व जम्मू-कश्मीर के रियासी जनपद के कुंद्रदान गाव के अट्ठारह श्रमिक रोजगार के लिए जजूला गाव में निर्माणाधीन पेयजल पंपिंग योजना में कार्य करने पहुंचे । एकाएक कोरोना वायरस के कहर ने सब कुछ चौपट कर दिया। शेष बची उम्मीद लॉक डाउन ने तोड़ दी। काफी दिन खाली बिताने के बाद अब सभी मायूस हो चुके हैं। श्रमिक कहते हैं नजदीक हो तो तो पैदल भी सफर किया जाए पर 1200 किमी का पैदल सफर हिम्मत तोड़ दे रहा है। श्रमिकों की व्यथा को दैनिक जागरण ने बीते सोमवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। मामले का संज्ञान ले उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल ने राजस्व उपनिरीक्षक निधि चौधरी को तत्काल गाव पहुंचने के निर्देश दिए। राजस्व उपनिरीक्षक निधि चौधरी ने श्रमिकों से बातचीत की। भरोसा दिलाया कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। मौके से नगीना निवासी ठेकेदार से दूरभाष पर संपर्क साध तत्काल श्रमिकों के लिए पैसा भेज राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। चेतावनी दी कि यदि लापरवाही की तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राजस्व उपनिरीक्षक ने श्रमिकों को मुंह में मास्क बाधने,समुचित दूरी बनाकर रहने सहित एहतियात बरतने के भी निर्देश दिये।

chat bot
आपका साथी