एंटी रैबीज वैक्सीन के लिए अब नहीं काटने होंगे मेडिकल स्टोरों के चक्कर, अल्मोड़ा के जिला अस्पताल ने मंगाई पचास हजार की वैक्सीन

अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में एंटी रैबीज के 148 इंजेक्शन पहुंच गए है। शुक्रवार से आम लोगों को वैक्सीन उपलब्ध हो सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 11:35 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:18 AM (IST)
एंटी रैबीज वैक्सीन के लिए अब नहीं काटने होंगे मेडिकल स्टोरों के चक्कर, अल्मोड़ा के जिला अस्पताल ने मंगाई पचास हजार की वैक्सीन
एंटी रैबीज वैक्सीन के लिए अब नहीं काटने होंगे मेडिकल स्टोरों के चक्कर, अल्मोड़ा के जिला अस्पताल ने मंगाई पचास हजार की वैक्सीन

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: जिला अस्पताल में एंटी रैबीज के 148 इंजेक्शन पहुंच गए हैं। जो शुक्रवार को लोगों के लिए उपलब्ध होंगे। पिछले दो माह से चिकित्सालय में इन इंजेक्शन के न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिला अस्पताल प्रबंधन ने स्वयं के प्रयासों से इनकी व्यवस्था की है। गुरुवार को एंटी रैबीज वैक्सीन जिला चिकित्सालय के स्टोर रूम में पहुंच चुकी है।

जिला चिकित्सालय में लगभग दो माह पूर्व एंटी रैबीज इंजेक्शन खत्म हो गए थे। कुत्ते व बंदरों के काटने से पीड़ित लोग इन इंजेक्शन को लगाने के लिए लगातार अस्पताल में पहुंच रहे थे, लेकिन वैक्सीन न होने से उन्हें महंगे दामों में बाजार से खरीद कर लगाना पड़ रहा था। सबसे ज्यादा परेशानी आíथक रूप से कमजोर लोगों को उठानी पड़ रही थी। जिला चिकित्सालय प्रबंधन ने स्वयं के प्रयासों से एंटी रैबीज इंजेक्शन की व्यवस्था कर ली है जिन्हें शुक्रवार से लोगों को उपलब्ध कराने की बात कही है। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. प्रकाश वर्मा ने बताया कि जब से एंटी रैबीज वैक्सीन खत्म हुए है वह उसकी व्यवस्थाओं में लगे थे। 148 एंटी रैबीज इंजेक्शन हल्द्वानी से खरीद कर मंगाए गए हैं। जिनकी लागत पचास हजार रुपये है। शुक्रवार से इन्हें लोगों के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी