रानीखेत में हाईवे पर कमजोर पहाड़ी से बरसने लगी आफत

आसमानी आफत के बाद घटों बंद रहे अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी में अब पहाड़ी से आफत बरसने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 10:22 PM (IST)
रानीखेत में हाईवे पर कमजोर पहाड़ी से बरसने लगी आफत
रानीखेत में हाईवे पर कमजोर पहाड़ी से बरसने लगी आफत

संवाद सहयोगी, गरमपानी : आसमानी आफत के बाद घटों बंद रहे अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर अब पहाड़ी से आफत बरसने लगी है। जगह-जगह पहाड़ी से पत्थर गिरने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। वहीं, कैंची धाम मंदिर परिसर के मालपुए निर्माण कक्ष के आसपास जमा करीब बीस टन से ज्यादा मलबे को हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है।

बुधवार को आसमानी गर्जना के बाद हुई मूसलधार बारिश से करीब बारह घटे तक बंद अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर हालाकि यातायात शुरू करा दिया गया है पर जगह-जगह खतरा मुंह उठाए खड़ा है। अब कमजोर हो चुकी पहाड़ी से भी जगह-जगह पत्थर हाईवे पर गिर रहे हैं। संयोगवश कोई वाहन चपेट में नहीं आया। एनएच की दो मशीनों से हाईवे की सफाई का काम तेज कर दिया गया है। कई जगह हाईवे पर एक बार में एक ही वाहन निकल पा रहा है। उधर, कैंची धाम स्थित बाबा नीम करौली के मुख्य आश्रम में मालपुए निर्माण में भरे करीब बीस टन से ज्यादा मलबे को लोडर की मदद से डंपरों में भर साफ किया जा रहा है। पाच से ज्यादा डंपर मलबा फेंकने के काम में जुटे हुए हैं। वहीं, हाईवे से तमाम गावों को जोड़ने वाले हली हरतपा मोटर मार्ग को भी खोलने की कवायद तेज हो गई है। ग्रामीणों के अनुसार मोटर मार्ग पर आडू से लदे कई वाहन फंसे हुए हैं। प्रशासन ने मोटर मार्ग को खोलने के लिए लोडर मशीन रवाना कर दी है। साथ ही दावा किया है कि अति शीघ्र स्थितियां दुरुस्त कर दी जाएंगी।

chat bot
आपका साथी