अल्मोड़ा में अब घर बैठे मिलेगा जरूरी सामान

कोराना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए फिजिकल डिस्टेंसिग को अमल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 06:11 AM (IST)
अल्मोड़ा में अब घर बैठे मिलेगा जरूरी सामान
अल्मोड़ा में अब घर बैठे मिलेगा जरूरी सामान

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : कोराना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए फिजिकल डिस्टेंसिग को अमल में लाने की कवायद प्रशासन ने तेज कर दी है। इसके लिए अब जिला प्रशासन ने लोगों को जरूरी सामान घर बैठे उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। इसके तहत उपभोक्ता वाट्सएप के माध्यम से अपनी जरूरत के सामान की लिस्ट उपलब्ध कराएगा और कुछ ही देर में उनके घर उनका सामान पहुंचा दिया जाएगा।

लॉकडाउन के दौरान बाजार में उमड़ रही भीड़ पर काबू पाने के लिए अल्मोड़ा प्रशासन द्वारा यह पहल की गई है। प्रशासन ने लोगों को जरूरी सामान उपलब्ध कराने के लिए हिलांस आउटलेट, विशाल मेगा मार्ट, इजी डे और कुमाऊं मार्ट संस्थाओं को अधिकृत किया है। उपभोक्ता अपनी जरूरत के सामान की सूची 9458115596 नंबर पर व्हाट्सअप करेगा और कंट्रोल रूम इस सूची को अधिकृत संस्थाओं को उपलब्ध कराएगा। ताकि सामान उपभोक्ता के घर तक पहुंच सकेगा। इस योजना के तहत चावल, दाल, आटा, तेल, मसाला, नमक, चीनी, चायपत्ती, साबुन, निरमा जैसे उत्पाद निर्धारित मात्रा में उपभोक्ता के घर तक पहुंचाए जाएंगे।

--कोरोना वाइरस के संक्रमण को देखते हुए फिजिकल डिस्टेंसिग को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके, इसका प्रयास किया जा रहा है।

नितिन भदौरिया, डीएम, अल्मोड़ा

chat bot
आपका साथी