शिव की जलाभिषेक यात्रा में उमड़े हिदुवादी संगठन

संवाद सहयोगी अल्मोड़ा श्रावण मास के अंतिम सोमवार को नगर के सिद्धनौला से हिदूवादी संगठनों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Aug 2019 11:23 PM (IST) Updated:Tue, 13 Aug 2019 06:33 AM (IST)
शिव की जलाभिषेक यात्रा में उमड़े हिदुवादी संगठन
शिव की जलाभिषेक यात्रा में उमड़े हिदुवादी संगठन

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : श्रावण मास के अंतिम सोमवार को नगर के सिद्धनौला से हिदूवादी संगठनों ने जलाभिषेक यात्रा निकाली। इस मौके पर शिव के जयकारों से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय रहा।

विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर में जलाभिषेक यात्रा निकाली और प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में जाकर भगवान शिव की पूजा- अर्चना कर जल चढ़ाया। विहिप व बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता नगर के थाना बाजार स्थित सिद्धनौला में पहुंचे। इस दौरान मंगल सिंह बिष्ट, गणेश दत्त जोशी, प्रकाश लोहनी, योगेंद्र नयाल, राजू कनवाल, संजय सेनानी, हितेश नेगी, हीरा कनवाल, विनोद कुमार, गोविद राणा, त्रिभुवन कबडवाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

---------------------------

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने बद्रेश्वर में चढ़ाया जल

संस, अल्मोड़ा : अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् व राष्ट्रीय बजरंग दल ने सोमवार को अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया। वहीं नगर के सिद्धनौला से जलाभिषेक यात्रा निकाल नगर के प्राचीन बद्रेश्वर शिवालय में भगवान शिव को जल चढ़ाया। यात्रा से पूर्व सभा का आयोजन भी किया गया।

इस दौरान जलाभिषेक यात्रा सिद्धनौला से प्रारंभ हो थाना बाजार, चौक बाजार, लाला बाजार, मिलन चौक से माल रोड होते हुए बद्रेश्वर शिवालय में पहुंची। जहां पर नौले से लाया गया शुद्ध जल भगवान शिव पर चढ़ाया गया। यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् के क्षेत्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट सुभाष जोशी ने कहा कि भारत देश विश्व गुरु रहा है। वहीं प्रांत उपाध्यक्ष कृष्णा कांडपाल ने कहा पूरे जिले में राष्ट्रीय बजरंग दल को मजबूत करने की बात कही। प्रान्त मंत्री विरेंद्र अधिकारी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35ए हटाये जाने के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अब आशा है हिन्दुओं की अयोध्या राम मंदिर पर भी सरकार तुरंत निर्णय लेगी। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री कृष्णा भट्ट ने किया। कार्यक्रम में अमरीष पवार, अमन टकवाल, गौरव साह, अमित मेहरा, गौतम पवार, लक्की पवार, राजेंद्र सिंह, भाष्कर सिंह, अमन पांडे, रोहित जोशी, पंकज जोशी, कृपाल दत्त सनवाल, करन बगडवाल, रोहित खाती, अंकित कुमार, गौतम कुमार, भाष्कर बिष्ट, अशोक कुमार, रोहित कार्की आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी