आर्थिक उन्नयन में मददगार है हस्तशिल्प

संवाद सहयोगी, द्वाराहाट : युवाओं को हस्तशिल्प से जोड़ने तथा इसको रोजगार से जोड़ने को प्रेरित करने के म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 11:00 PM (IST)
आर्थिक उन्नयन में मददगार है हस्तशिल्प
आर्थिक उन्नयन में मददगार है हस्तशिल्प

संवाद सहयोगी, द्वाराहाट : युवाओं को हस्तशिल्प से जोड़ने तथा इसको रोजगार से जोड़ने को प्रेरित करने के मकसद से प्रदर्शनी लगाई। वक्ताओं ने कहा कि हस्तशिल्प आर्थिक उन्नयन में मददगार साबित होगा। 10 जुलाई तक चलने वाली प्रदर्शनी में जरुरतमंदों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के मकसद से द्वाराहाट में प्रदर्शनी का शुभारंभ विधायक महेश नेगी ने किया। उन्होंने कहा कि युवा हस्तशिल्प को रोजगार के स्प में अपना कर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही जस्रतमंद लोगों को प्रशिक्षण दिलाने का भी भरोसा दिया ताकि अधिक से अधिक लोगों जोड़ा जा सके। बाद में स्टालों में लगे उत्पादों का निरीक्षण भी किया।

आयोजक अतीक अहमद के अनुसार प्रदर्शनी में कोलकाता, खुर्जा, कानपुर, ज्वालापुर, मुरादाबाद, नगीना, ठाकुरद्वारा, पीपलसाना, भदोई व काशीपुर आदि क्षेत्रों के हस्तशिल्पियों ने स्टॉल लगाए हैं। प्रदर्शनी 10 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान अब्दुल वाहिद, इरशाद अहमद, प्रताप सिंह बिष्ट, मुकुल साह, भूपेंद्र काडपाल, सुहेल अंसारी व युगल किशोर आर्या आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी