पर्यावरण संरक्षण को गुरुजी की नायाब पहल

पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाने का गुरुजी ने नायाब तरीका निकाला है वह लिफाफे बनाकर दे रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:55 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 07:55 PM (IST)
पर्यावरण संरक्षण को गुरुजी की नायाब पहल
पर्यावरण संरक्षण को गुरुजी की नायाब पहल

संवाद सहयोगी, द्वाराहाट : पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाने का गुरुजी ने नायाब तरीका निकाला है। भूमि तथा गौवंश के लिए घातक बन चुके पॉलीथिन का उपयोग रुक सके इसके लिए अखबार की थैलिया (लिफाफे) खुद बना दुकानदारों को वितरित कर रहे हैं। उनकी इस मुहिम को खूब सराहा जा रहा है। गुरुजी इस अभियान को अब लगातार चलाने की चाह रखे हैं।

गोकुल चंद्र सरस्वती शिशु मंदिर मासी में प्रधानाध्यापक हैं। शुक्रवार को पर्यावरण दिवस के मौके पर कुछ नया करने की ठानी। अखबार एकत्र कर उनकी थैलिया (लिफाफे) बनाने में जुट गए। सैकड़ों लिफाफे बना मासी बाजार पहुंचे। एक छोर से दुकानदारों को अखबार से बने स्वनिर्मित लिफाफे बाट उनसे पॉलीथिन में ग्राहकों को सामान न देने की अपील की। साथ ही पॉलीथिन से पर्यावरण, भूमि यहा तक कि भोजन की तलाश में गोवंश द्वारा खा लिए जाने पर उन्हें पहुंच रहे नुकसान के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। व्यवसायियों ने भी गुरुजी की इस पहल को खूब सराहा और भविष्य में पॉलीथिन का प्रयोग न करने की बात कह उनका आभार भी जताया। गोकुल चंद्र ने कहा कि इस मुहिम को वह आगे भी जारी रखेंगे। इस कार्य में हेमलता, इंदू, हेमा व देवकी ने भी सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी