बेरोजगारी निवारण को कारगर उपाय करे सरकार

अल्मोड़ा : उत्तराखंड क्रांति दल के युवा प्रकोष्ठ ने राज्य में बेरोजगारी की समस्या के लिए कारगर उपाय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Mar 2018 10:05 PM (IST) Updated:Thu, 01 Mar 2018 10:05 PM (IST)
बेरोजगारी निवारण को कारगर उपाय करे सरकार
बेरोजगारी निवारण को कारगर उपाय करे सरकार

अल्मोड़ा : उत्तराखंड क्रांति दल के युवा प्रकोष्ठ ने राज्य में बेरोजगारी की समस्या के लिए कारगर उपाय किए जाने पर जोर दिया है। साथ ही स्थायी राजधानी की घोषणा भी जल्द किए जाने की मांग उठाई है।

दल के युवा प्रकोष्ठ के प्रांतीय उपाध्यक्ष गिरीश नाथ गोस्वामी ने यहां जारी वक्तव्य में कहा है कि पृथक उत्तराखंड राज्य गठन के बाद राज्य में बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है। उनका कहना है कि राज्य के बेरोजगारों को राज्य गठन से पूर्व आशा थी कि नया राज्य बनेगा तो रोजगार की काफी संभावनाएं यहां बढ़ेंगी। लेकिन 17 सालों बाद भी यह समस्या हल नहीं हो सकी है। इससे राज्य के शिक्षित व प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार की आस में अन्य राज्यों की ओर पलायन करना पड़ रहा है। इसमें उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लघु कुटीर उद्योगों का नहीं होना इसका सबसे बड़ा कारण है। शिक्षित व प्रशिक्षित बेरोजगारों को सालों से बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल पाया है। इसके चलते भी वह परेशान है। उन्होंने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार बढ़ रहे पलायन को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य व लघु कुटीर उद्योग धंधों की स्थापना किए जाने पर जोर दिया है। जिससे पलायन को रोका जा सके। उन्होंने राज्य के शिक्षित व प्रशिक्षित युवाओं के लिए स्पष्ट रोजगार नीति भी तय किए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी