बालिकाओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : एसएसजे परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मिशन साहसी कार्यक्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 03:12 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 03:12 PM (IST)
बालिकाओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
बालिकाओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : एसएसजे परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मिशन साहसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रवीण बिष्ट ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्राओं को सुरक्षित रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं का विशिष्ट स्थान है। इसलिए उन्हें सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राएं आत्मरक्षा के गुर सीख कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी। मिशन साहसी कार्यक्रम में 250 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षक भावना बिष्ट, अंजलि बिष्ट, नेहा पंत, हंसा बसेड़ा, पूर्णिमा बोरा को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर विभाग प्रमुख मुकेश बनकोटी, मनीष बिष्ट, विनोद लटवाल, धीरेंद्र बेलवाल, दिवाकर बिष्ट, दीपक उप्रेती, प्रशांत गौतम, बालम मेहरा, प्रियंका गड़कोटी, निशा बिष्ट, अक्षय सुयाल, ज्योति मेहरा, शालिनी परगाई, गीतांजलि परवाल, वरूण कपकोटी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी