25.46 करोड़ कीे पेयजल योजना का शिलान्यास

ोसी मटेला पंपिंग योजना का काम शुरू हो गया है। 25.46 करोड़ की पेयजल योजना को शुक्रवार को विस उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान व सांसद अजय टम्टा ने शिलान्यास किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Aug 2020 04:28 AM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2020 06:17 AM (IST)
25.46 करोड़ कीे पेयजल योजना का शिलान्यास
25.46 करोड़ कीे पेयजल योजना का शिलान्यास

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : कोसी मटेला पंपिंग योजना का काम शुरू हो गया है। 25.46 करोड़ की लागत वाली इस योजना से नगर की 1.20 लाख की आबादी व कोसी जलागम क्षेत्र के 35 गांवों को पानी देने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं विक्टर मोहन जोशी जलाशय को भी 16 मिलियन लीटर प्रति दिन (एमएलडी) पानी मिल सकेगा।

मटेला गांव में शुक्रवार को मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान व विशिष्ट अतिथि सांसद अजय टम्टा ने संयुक्त रूप से कोसी-मटेला पंपिंग योजना का शिलान्यास किया। विस उपाध्यक्ष चौहान ने कहा कि नगरीय व आसपास के गांवों के साथ ही मटेला शोधन टैंक से विक्टर मोहन जोशी जलाशय को भी पर्याप्त पानी मिलेगा। उम्मीद जताई कि इससे पेयजल संकट से पार पाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कपिलेश्वर-डोलीडाना पंपिंग योजना को मंजूरी दिलाने के प्रयास किए जा रहे। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।

सासद अजय टम्टा ने कहा, प्रधानमंत्री ने हर घर को नल से जल मुहैया कराने के मकसद से जलशक्ति मंत्रालय गठित किया गया है। इसका लाभ लोगों को मिल भी रहा। कहा कि केंद्र व राज्य सरकार पेयजल योजनाओं के निर्माण को प्राथमिकता दे रही हैं। इस मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलखवाल, वर्तमान अध्यक्ष रवि रौतेला, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित सिंह लटवाल, अधीक्षण अभियंता केएस खाती व अधिशासी अभियंता जल निगम केडी भट्ट, कैलाश गुरुरानी, महेश नयाल, महिपाल सिंह समेत काफी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी