चौखुटिया में 283 प्रत्याशियों का भाग्य पेटियों में कैद

संस चौखुटिया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान के बाद अब विकास खंड में विभिन्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 11:34 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 11:34 PM (IST)
चौखुटिया में 283 प्रत्याशियों का भाग्य पेटियों में कैद
चौखुटिया में 283 प्रत्याशियों का भाग्य पेटियों में कैद

संस, चौखुटिया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान के बाद अब विकास खंड में विभिन्न पदों के 283 उम्मीदवारों का भविष्य मतपेटियों में बंद हो चला है। इनमें ग्राम प्रधान पद के 185, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 77 व जिला पंचायत सदस्य के 15 प्रत्याशी शामिल हैं। मतदान निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से सभी चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार की सायं सभी 102 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न हो गया।

मतदान के दौरान पूरे विकास खंड में दो जोनल व आठ सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहे। सभी ने अपने अपने बूथों पर व्यवस्थाएं देखी तथा समय समय पर मतदान का जायजा लिया। एसडीएम आरके पांडे ने भी बूथों का निरीक्षण किया एवं शांति व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही निर्वाचन अधिकारी एमपीएस कालाकोटी के साथ दिनभर सभी केंद्रों की गतिविधियों की जानकारी लेते रहे।

chat bot
आपका साथी