पूर्व सीएम ने गैरसैंण पर भाजपा को घेरा

संवाद सहयोगी, चौखुटिया : गैरसैंण राजधानी के सवाल पर सूबे के पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 05:21 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 05:21 PM (IST)
पूर्व सीएम ने गैरसैंण पर भाजपा को घेरा
पूर्व सीएम ने गैरसैंण पर भाजपा को घेरा

संवाद सहयोगी, चौखुटिया : गैरसैंण राजधानी के सवाल पर सूबे के पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा सरकार को सीधे निशाने पर लिया। कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में गैरसैंण को राजधानी के रूप में विकसित करने का जो बीड़ा उठाया था, उसे आज भाजपा ने उलझा कर रख दिया है। यह बात उन्होंने बुधवार को निरीक्षण भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। वह म्यर मैत-जनजागरण अभियान के तहत चौखुटिया पहुंचे थे।

उन्होंने सवाल किया कि चुनाव से पूर्व गैरसैंण के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा कहां खड़ी है। पूर्व सीएम गैरसैंण-चौखुटिया विकास प्राधिकरण को लेकर चिंतित दिखे तो वहीं नदी तट की विकास की योजना को ठंडे बस्ते में डाले जाने पर गंभीर दिखे। पूर्व विधायक मदन बिष्ट, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री सुरेश आर्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा, गंगा पंचोली, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी, चंदन सिंह, राजेंद्र बाराकोटी, जगदीश रावत, नंद किशोर व कमान सिंह, गणेश कांडपाल समेत कई शीर्ष नेता मौजूद थे।

--------------------------

पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

म्यर मैत जनजागरण अभियान के अंतर्गत पूर्व सीएम हरीश रावत ने निरीक्षण भवन परिसर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली। इसमें उन्होंने आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में खूब जोश भरा। पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट ने कांग्रेस को विकास का ध्वज वाहक बताया। बैठक में पीसीसी मैंबर गणेश कांडपाल, अध्यक्ष गोपाल मासीवाल, अमर सिंह रावत, महेश लाल वर्मा, अशोक कुमार, दीपक नेगी, सुरेश जोशी, राजेश जोशी, जीवन नेगी, विनोद आदि मौजूद थे।

-------------------------

श्रद्धांजलि पुस्तक का किया विमोचन

गायत्री भवन परिसर में आयोजित सादे कार्यक्रम में डॉ. लक्ष्मण सिंह मनराल के पुस्तक श्रद्धांजलि का विमोचन किया। इस अवसर पर धर्मानंद कांडपाल, शंकर सिंह रावत, सेवा दल के जिलाध्यक्ष सुमित रावत व हेम जोशी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी