फुटबाल फिवर हुई फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित

अल्मोड़ा के तुषार साह की लघु फिल्म फुटबाल फिवर को केनिया स्पो‌र्ट्स फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित किया गाय है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 06:27 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 06:27 PM (IST)
फुटबाल फिवर हुई फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित
फुटबाल फिवर हुई फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित

संस, अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी के तुषार साह की लघु फिल्म फुटबाल फिवर को केनिया स्पो‌र्ट्स फिल्म फेस्टिबल के लिए चयनित किया गया है। तुषार एशियन एकेडमी आफ फिल्म एंड टेलीविजन( एएएफटी) नोयडा से सिनेमेटोग्राफी में डिप्लोमा करने के बाद पिछले पांच वर्षो से स्वतंत्र रूप से कार्य कर रहे हैं। नंदा देवी बाजार निवासी तुषार द्वारा कई लघु फिल्म, विज्ञापन, गीत के वीडियों बनाए जा चुके हैं । वह प्रतिष्ठित रंगकर्मी स्व. वृजेंद्र लाल साह के पौत्र एवं रंगकर्मी धनंजय साह के पुत्र हैं। विभिन्न देशों से चयन के लिए आई 11 सौ फिल्मों में से उनकी चालीस मिनट से कम की बनाई गई लघु फिल्म फुटबाल फिवर को चयनित किया गया है। यह फिल्म केनिया स्पो‌र्ट्स फिल्म फेस्टिबल में गोल्ड मेडल और बेस्ट लघु फिल्म का अवार्ड भी जीत चुकी है। इससे पूर्व तुषार की बनाई गई लघु फिल्म पलछिन को निर्मल पांडे समिति फिल्म फेस्टिवल की ओर से भी अवार्ड मिल चुका है।

-----

chat bot
आपका साथी