वृद्ध की हत्या मामले में राजस्व पुलिस के हाथ खाली

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : विकास खंड भैंसियाछाना के नैनी बाराकोट में वृद्ध की निर्ममता पूर्वक हत्या के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 11:36 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 11:36 PM (IST)
वृद्ध की हत्या मामले में राजस्व पुलिस के हाथ खाली
वृद्ध की हत्या मामले में राजस्व पुलिस के हाथ खाली

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : विकास खंड भैंसियाछाना के नैनी बाराकोट में वृद्ध की निर्ममता पूर्वक हत्या के बाद जहां पूरे इलाके में खौफ का माहौल बना हुआ है। वहीं इस मामले में राजस्व पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। परिजनों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर इस मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपे जाने की मांग की है।

बुधवार की देर रात कुछ अराजक तत्वों ने लूट के इरादे से नैनी बाराकोट निवासी दीवान सिंह नेगी (60) पुत्र शोबन सिंह नेगी की लाठी डंडों से पीटकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी थी। जिसकी सूचना के बाद गुरुवार को राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। इस मामले में मृतक के भाई पूरन सिंह नेगी और उनके परिजनों द्वारा पास के ही गांव बिन्तोला निवासी रवि और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज कराया था। लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी राजस्व पुलिस इस मामले में नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इधर मृतक के भाई पूरन सिंह नेगी ने शुक्रवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की और उन्हें घटना की जानकारी दी। उन्होंने जिलाधिकारी ईवा आशीष से कहा कि वह इस मामले की जांच रेगुलर पुलिस से कराना चाहते हैं। इसलिए अविलंब इस हत्याकांड की जांच रेगुलर पुलिस को सौंपी जाए। घटना के बाद जहां पूरे गांव में खौफ का माहौल बना हुआ है। वहीं गमगीन माहौल में मृतक की अंत्येष्टि भी कर दी गई है। राजस्व उपनिरीक्षक मेहसरजहां ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी