..तो यहां अधर में मलिन बस्ती निर्माण

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 01:02 AM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 01:02 AM (IST)
..तो यहां अधर में मलिन बस्ती निर्माण

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : नगर में प्रस्तावित मलिन बस्ती निर्माण में वर्षो बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। जिस कारण इस योजना से लाभान्वित होने परिवार आज भी बिना छत जीवन यापन करने को मजबूर हैं।

नगर में जवाहर लाल नेहरू शहरी नवीनीकरण योजना के अन्तर्गत 217 आवासीय मकानों का निर्माण किया जाना था। इसके लिए पूर्व में पालिका द्वारा पात्र लोगों को चिन्हित कर उनके कच्चे मकानों को तोड़ दिया। लेकिन इस योजना में कार्यदायी संस्था आधा अधूरा काम छोड़ यहां से फुर्र हो गई। मलिन बस्ती निर्माण को लेकर नेताओं ने प्रभावित परिवारों से तमाम वायदे किए। लेकिन इसके बाद भी इन आवासीय मकानों का निर्माण आज भी अधर में लटका हुआ है। बस्ती का निर्माण न होने के कारण प्रभावित परिवार आज भी बिना छत के जीवन गुजारने को मजबूर हैं। नगर के अनेक सामाजिक संगठन कई बार शासन प्रशासन ने मलिन बस्ती के निर्माण की मांग कर चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई न होने से उनमें निराशा व्याप्त है। प्रभावित परिवारों का कहना है कि उन्हें नया घर देने का आश्वासन देकर उनके कच्चे मकान तो तोड़ दिए गए। लेकिन उन्हें सालों बाद भी नए मकान आवंटित नहीं कराए गए हैं। जिससे उन्हें खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करना पड़ रहा है। उन्होंने शासन से इस मामले में शीघ्र ठोस कार्रवाई करने की मांग दोहराई है।

chat bot
आपका साथी