सौभाग्य योजना के तहत सबको मिलेगी बिजली

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : प्रधानमंत्री द्वारा संचालित सहज बिजली घर- घर योजना के तहत सभी परिवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 06:33 PM (IST)
सौभाग्य योजना के तहत सबको मिलेगी बिजली
सौभाग्य योजना के तहत सबको मिलेगी बिजली

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : प्रधानमंत्री द्वारा संचालित सहज बिजली घर- घर योजना के तहत सभी परिवारों को बिजली के कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा सके। इसके लिए जिला मुख्यालय से सौभाग्य रथ को रवाना किया जा रहा है।

यह बात सौभाग्य रथ को रवाना करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित यह योजना गरीबों के हित के लिए महत्वपूर्ण योजना साबित होगी। उन्होंने कहा कि अगर अभी भी कोई परिवार विद्युतीकरण से वंचित हैं तो उन्हें इस योजना के माध्यम से आसानी से बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने बताया कि इस योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए सौभाग्य रथ को रवाना किया गया है। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता दीन दयाल पांगती ने बताया कि अब तक जिले के 9090 घरों में सौभाग्य योजना के तहत विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। पांगती ने बताया कि बीपीएल श्रेणी के लाभार्थियों को यह सुविधा निशुल्क दी जाएगी। जबकि एपीएल श्रेणी के लाभार्थियों को इसके लिए पांच सौ रुपये देने होंगे। जिसे वह पचास रुपये प्रतिमाह की दर से जमा कर सकते हैं। जबकि मीटर, तार और पोल निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा गोविंद सिंह पिलख्वाल, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, एसडीएम अवधेश कुमार, डिप्टी कलक्टर राहुल साह, सहायक अभियंता संतोष अग्रवाल, दिव्या कांडपाल समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी