शशीखाल में पेयजल आपूर्ति ठप, भड़के ग्रामीण

सल्ट तहसील अंतर्गत बाजार में बीते सप्ताहभर से पेयजल आपूर्ति ठप होने से लोग भड़क उठे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 11:26 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 11:26 PM (IST)
शशीखाल में पेयजल आपूर्ति ठप, भड़के ग्रामीण
शशीखाल में पेयजल आपूर्ति ठप, भड़के ग्रामीण

संवाद सहयोगी, मौलेखाल (चौखुटिया) : सल्ट तहसील अंतर्गत बाजार में बीते सप्ताहभर से पेयजल आपूर्ति ठप हो जाने से लोग भड़क उठे। सोमवार को उन्होंने तहसील कार्यालय में पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया एवं नारेबाजी कर गुस्से का इजहार किया। कहा कि कई दिनों से शशीखाल में पीने के पानी का संकट बना है। बार- बार मांग के बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। इससे लोगों को काफी मुसीबतें बढ़ गई हैं। बाद में एसडीएम शिप्रा जोशी पांडे को सौंपे ज्ञापन में जल्द आपूर्ति बहाल न होने पर आंदोलन की धमकी दी गई है।

विदित हो कि यहां शशीखाल मार्केट समेत आसपास के इलाकों के लिए बनी गुलार स्रोत योजना की पाइप लाइन टूट जाने से पेयजल सप्लाई बाधित है। वहीं कोटेश्वर- शशीखाल पंपिंग पेयजल योजना से भी 7-8 महीनों से पानी नहीं आ रहा है। बार- बार मांग के बाद भी आपूर्ति शुरू न होने से मार्केट के निवासियों का धैर्य का बांध सोमवार को जवाब दे गया। उन्होंने हाथों में खाली बर्तनों को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया तथा बाद में तहसील पहुंचकर धरना- प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। बाद में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया है कि जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो वे सात जनवरी से तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर देंगे। कार्यक्रम में गोपाल कृष्ण, गोबिंद बल्लभ उपाध्याय, केशव दत्त शर्मा, दीपा, कल्पना, हीरा देवी, श्याम लाल, संजय रावत, अर्जुन सिंह, प्रह्लाद सिंह, शंकर रावत, बालम सिंह, कमला सिंह, सुशीला, इंद्र सिंह व मनोज आदि ने भागीदारी की।

chat bot
आपका साथी