सर्दियों में भी सूखे हलक, लोग परेशान

अल्मोड़ा के ताड़ीखेत व बेतालघाट ब्लॉक से सटे नौड़ा गाव में पेयजल संकट गहराया हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 11:11 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 11:11 PM (IST)
सर्दियों में भी सूखे हलक, लोग परेशान
सर्दियों में भी सूखे हलक, लोग परेशान

संवाद सहयोगी, रानीखेत : सर्दियों में भी गावों में पेयजल किल्लत से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। गाव में पेयजल व्यवस्था पटरी से उतर गई है। ताड़ीखेत व बेतालघाट ब्लॉक से सटे नौड़ा गाव के ग्रामीणों को सर्दियों में भी हलक तर करने को इधर उधर भटकना पड़ रहा है। व्यवस्था से गुस्साएं ग्रामीणों ने अब आदोलन की चेतावनी दी है।

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे स्थित पिलखोली, जैनोली, बजोल, उपराड़ी आदि क्षेत्रों में पेयजल पानी के लिए हाहाकार मचने व सिमोली गाव में पेयजल को लेकर अवर अभियंता व ग्रामीण के बीच हुए हंगामे से गावों में पटरी से उतर चुकी पेयजल व्यवस्था की हकीकत सामने आ गई है। तो वहीं ताड़ीखेत व बेतालघाट ब्लॉक से सटे नौड़ा गाव में करीब सौ ज्यादा आबादी पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस गई है। ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराने के लिए वषरें पूर्व नौड़ा बलियाली पेयजल योजना का निर्माण किया गया, लेकिन प्राकृतिक स्त्रोत सूख जाने के कारण लोगों को पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही। जिस कारण ग्रामीणों को करीब आधा से एक किलोमीटर की दूरी तय कर सिर पर पानी ढोना पड़ रहा है। सर्दियों में पानी की दिक्कत होने से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द पेयजल व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो सड़क पर उतर आदोलन शुरू कर दिया जाएगा। ====================

'प्राकृतिक स्त्रोत में पानी कम होने से योजना प्रभावित हो रही है। प्रयास किया जा रहा है कि ग्रामीणों को समुचित पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। जल्द ही कर्मचारियों को भेज व्यवस्था में सुधार करवाया जाएगा।

- मनोज पाडे, अवर अभियंता, जल संस्थान'

chat bot
आपका साथी