दिव्यांग सौरभ ने किया कमाल, 12वीं में रहा अव्वल

अल्मोड़ा में प्रशासन ने दिव्यांग सौरभ का बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन में सम्मान किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 08:32 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 08:32 AM (IST)
दिव्यांग सौरभ ने किया कमाल, 12वीं में रहा अव्वल
दिव्यांग सौरभ ने किया कमाल, 12वीं में रहा अव्वल

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में सफल प्रतिभाओं की हौसलाअफजाई की है। उन्होंने विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि वह अपनी योग्यता, परिश्रम दृढ़इच्छा शक्ति से समाज एवं देश को नई दिशा देने में कामयाब रहेंगे।

डीएम नितिन ग्राम डोबा के दिव्याग सौरभ तिवारी को 12वीं में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने पर बधाई दी। कहा कि कैलाश चंद्र तिवारी की तीनों संतानें एक विशेष रोग के कारण दिव्याग हैं। बडे़ बेटे सौरभ ने विषम हालात के बावजूद 12वीं में प्रथम श्रेणी प्राप्त कर दिव्याग बच्चों में आशा की नई किरण जगाई है। जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के तौर पर डॉ. अजीत तिवारी व उनकी धर्मपत्नी पूनम तिवारी ने मेधावी सौरभ को शॉल ओढ़ा पुस्तक व मिठाई भेंट की।

=====---------- सरकारी विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत

विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, हाईस्कूल 96 व इंटर 98 प्रतिशत

विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, हाईस्कूल 96.77 व इंटर 88.74

विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीखेत, हाईस्कूल 100

= आदर्श जीजीआइसी रानीखेत, हाईस्कूल 92 व इंटर 90.90

= हरिदत्त पेटशाली इंटर कॉलेज अल्मोड़ा हाईस्कूल 88.46 व इंटर 100 प्रतिशत

= नेशनल इंटर कॉलेज रानीखेत, हाईस्कूल 82.86 व इंटर 85.71

= रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज, हाईस्कूल 77 व इंटर 94

= रैमजे इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, हाईस्कूल 70 व इंटर 75

= प्रेम विद्यालय ताड़ीखेत, हाईस्कूल 54.85 व इंटर 100

= जीजीआइसी ताड़ीखेत, हाईस्कूल 54.85 व इंटर 100

= श्रीराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डोटियालगांव, हाईस्कूल 100 व इंटर 98

chat bot
आपका साथी