आर्मी में भर्ती को मिलेगा निश्शुल्क प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी अल्मोड़ा पूर्व व सेवारत सैनिकों के आश्रित पुत्रों को सेना पुलिस बल व अ‌र्द्ध सैनि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 03:56 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 03:56 PM (IST)
आर्मी में भर्ती को मिलेगा निश्शुल्क प्रशिक्षण
आर्मी में भर्ती को मिलेगा निश्शुल्क प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : पूर्व व सेवारत सैनिकों के आश्रित पुत्रों को सेना, पुलिस बल व अ‌र्द्ध सैनिक बलों में भर्ती के लिए निश्शुल्क शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर 30 अक्टूबर से शुरू होकर 24 दिसंबर तक चलेगा। यह जानकारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मुकेश सांगुड़ी ने दी।

उन्होंने बताया कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय ऊधमसिंहनगर के तत्वावधान में शिविर प्रसार प्रशिक्षण केंद्र चीनी मिल गदरपुर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में पूर्व व सेवारत सैनिकों के आश्रित पुत्रों को सेना, वायु सेना, नौ सेना, अ‌र्द्ध सैनिक व पुलिस बलों में भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें अभ्यर्थियों को बताया जाएगा कि उन्हें इन बलों में भर्ती के लिए किस प्रकार से तैयारी करनी है। 56 दिवसीय इस शिविर में अभ्यर्थियों को विभिन्न सम-सामयिक विषयों की भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थी की आयु 17 से 21 वर्ष होनी चाहिए। थल सेना के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण, वायु सेना व नौ सेना के लिए इंटर द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की ऊंचाई 163 सेमी (गोरखा के लिए 160 सेमी), वजन 48 किलोग्राम तथा छाती 77 सेमी (फुलाव 5 सेमी) होनी चाहिए। उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थियों से जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करा लेने को कहा है।

chat bot
आपका साथी