केमू का परमिट रद करने की मांग

संवाद सहयोगी, मौलेखाल (अल्मोड़ा) : केमू द्वारा अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से सल्ट ब्लॉक के लिए संच

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Dec 2018 06:05 PM (IST) Updated:Sat, 08 Dec 2018 06:05 PM (IST)
केमू का परमिट रद करने की मांग
केमू का परमिट रद करने की मांग

संवाद सहयोगी, मौलेखाल (अल्मोड़ा) : केमू द्वारा अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से सल्ट ब्लॉक के लिए संचालित होने वाली बस का संचालन नियमित रूप से न होने पर यहां के लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने संभागीय परिवहन विभाग से बस का संचालन नियमित हन होने पर केमू का इस रूट का परमिट रद करने की मांग की है।

सल्ट क्षेत्र के लोगों ने तहसील प्रशासन के माध्यम से परिवहन विभाग के अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि पिछले कई दिनों से अल्मोड़ा से मौलेखाल को आने वाली बस का संचालन नियमित रूप से नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि यह बस यहां के लोगों के जिला मुख्यालय तक पहुंचने का एकमात्र जरिया है, लेकिन नियमित रूप से बस संचालित न होने से जहां लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शिकायत के बाद भी अधिकारी कोई कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। सल्ट के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक शर्मा ने कहा है कि यह बस जिला मुख्यालय से लोगों को जोड़ने का एकमात्र माध्यम होने के कारण डाक बस भी है, लेकिन बस का संचालन न होने के कारण यहां दस दस दिनों तक डाक भी नहीं आ रही है। जिस कारण प्रतियोगी परीक्षा देने वाले युवाओं को समय से प्रवेश पत्र भी नहीं मिल पा रहे हैं। शर्मा ने कहा है कि इस सेवा का संचालन नियमित रूप से किया जाए। अन्यथा केमू कंपनी के इस रूट का परमिट रद्द कर दिया जाए।

chat bot
आपका साथी