पालिका विस्तार को लेकर विरोध बरकरार

अल्मोड़ा : नगर के ग्रामीण क्षेत्रों को पालिका में शामिल करने के विरोध में गांव बचाओ संघष्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 04:55 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 04:55 PM (IST)
पालिका विस्तार को लेकर विरोध बरकरार
पालिका विस्तार को लेकर विरोध बरकरार

अल्मोड़ा : नगर के ग्रामीण क्षेत्रों को पालिका में शामिल करने के विरोध में गांव बचाओ संघर्ष समिति का धरना बुधवार को भी जारी रहा। गांधी पार्क में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वह पिछले तेरह दिनों से अपनी इस मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी सरकार उनकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान पालिका क्षेत्र के लोगों को आज भी बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों को पालिका में शामिल करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। समिति के सदस्यों ने कहा है कि अगर शीघ्र उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। धरना सभा में योगी सुंदरनाथ, चंदन रावत, भगवान दुर्गापाल, सूरज सिराड़ी, धनश्याम गुरुरानी, शेष राम, गंगा सिंह, हरीश कनवाल, अख्तर हुसैन, मुकेश जोशी, रमेश आर्या, नंदन सिंह, एचडी उप्रेती, अशोक कुमार, नरेंद्र प्रसाद, केपी जोशी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी